Home समाचार ‘मन की बात’ से प्रेरित कलाकृति देखने NGMA पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, देखिए...

‘मन की बात’ से प्रेरित कलाकृति देखने NGMA पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, देखिए फोटो-

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार, 14 मई को ‘मन की बात’ से प्रेरित कलाकृति देखने दिल्ली की नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) पहुंचे। रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 100वीं कड़ी पूरा होने पर यहां एक प्रदर्शनी लगाई गई है। मन की बात का 100 वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित किया गया था। इस प्रदर्शनी का नाम ‘जन शक्ति: ए कलेक्टिव पावर’ दिया गया है। प्रदर्शनी में कलाकृतियों की थीम में जल संरक्षण, नारी शक्ति, कृषि, कोविड-19 पर जागरूकता, स्वच्छ भारत, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, योग, विज्ञान और अंतरिक्ष, अमृत काल और भारत 100 और पूर्वोत्तर भारत शामिल थे।
कलाकृतियों को देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ‘जन शक्ति’ प्रदर्शनी सूची पर हस्ताक्षर किए और अपने संदेश में लिखा- ‘मन मंदिर की यात्रा सुखद हो।’ प्रदर्शनी के अपने इस दौरे के बारे में ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “दिल्ली में नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट में जन शक्ति का दौरा किया। यह मन की बात के कुछ प्रसंगों पर आधारित कला के अद्भुत नमूनों की प्रदर्शनी है। मैं उन सभी कलाकारों को बधाई देता हूं जिन्होंने अपनी रचनात्मकता से प्रदर्शनी को समृद्ध किया है।”

प्रदर्शनी की कुछ और तस्वीर को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, “यह हैं दिल्ली में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में जन शक्ति प्रदर्शनी की कुछ और झलकियां।”

देखिए प्रदर्शनी की तस्वीरें-

Leave a Reply