Home समाचार संतों ने किए समाज में सकारात्मक बदलाव- श्रवणबेलगोला में पीएम मोदी

संतों ने किए समाज में सकारात्मक बदलाव- श्रवणबेलगोला में पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुबली के महामस्तकाभिषेक महोत्सव में शमिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ‘हमारे साधु संतों ने हमेशा समाज की सेवा की और सकारात्मक बदलाव किए। हमारे समाज की यह ताकत रही है कि हमेशा समय के साथ खुद को बदला और नई स्थिति का सामना कर उसे अपनाया।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ‘हर 12 साल में आने वाला यह अवसर एक तरह से कुंभ का ही अवसर है। यहां सब मिलकर सामाजिक चिंतन करते हैं कि समाज को कहां ले जाना है और समाज को कहां चलना है। देश के हर कोने से संत, आचार्य, माताजी वहां के क्षेत्र का अनुभव लेकर आते हैं। चिंतन होता है और समाज के लिए अमृत के रूप में प्रसाद मिलता है। इसे हम लोग जीवन में उतारने के लिए भरसक प्रयास करते हैं।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान मुझे यहां आने को मिला है। उन्होंने कहा कि कई बार समाज में गलत परंपराएं आ जाती हैं, लेकिन हमारे मुनियों, आचार्य और संतों ने हमेशा इनका प्रतिकार किया है और लोगों को आदर्श जीवन जीने को प्रेरित किया है।

देखिए फोटो-

Leave a Reply Cancel reply