Home समाचार प्रधानमंत्री दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव को देंगे 2,580...

प्रधानमंत्री दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव को देंगे 2,580 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 7 मार्च को केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव को 2,580 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी 7 मार्च को सिलवासा में दोपहर 2 बजे के करीब नमो अस्पताल के प्रथम चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:45 बजे के करीब वे सिलवासा में केन्द्र- शासित प्रदेश के लिए 2580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

देश के सभी हिस्सों में स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी सुविधाओं को बढ़ावा देने के क्रम में प्रधानमंत्री सिलवासा में 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने नमो अस्पताल के प्रथम चरण का उद्घाटन करेंगे। 450-बिस्तरों वाले इस अस्पताल के शुरू होने से इलाके के लोगों, खासकर आदिवासी समुदायों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी।

प्रधानमंत्री मोदी इसके साथ ही सिलवासा में 2580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं में विभिन्न ग्रामीण सड़कें, स्कूल, स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्र, पंचायत एवं प्रशासनिक भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र, जलापूर्ति और सीवेज संबंधी मूलभूत सुविधाए शामिल हैं। इन परियोजनाओं का मकसद कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना, औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना, पर्यटन को प्रोत्साहित करना, रोजगार के अवसर सृजित करना और क्षेत्र में लोक कल्याण से जुड़ी पहलों को बढ़ावा देना है।

प्रधानमंत्री यहां आयोजित रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे। वे पीएम आवास योजना- शहरी, गिर आदर्श आजीविका योजना और सिल्वन दीदी योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ भी वितरित करेंगे।

गिर आदर्श आजीविका योजना का मकसद इस क्षेत्र की अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अल्पसंख्यक समुदायों और दिव्यांगजन श्रेणी से संबंधित महिलाओं के लिए छोटे डेयरी फार्म बनाकर और उनके जीवन में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाकर उनके आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है। सिल्वन दीदी योजना महिला स्ट्रीट वेंडरों को सुंदर ढंग से डिजाइन किए गए ठेले प्रदान करके उनके उत्थान से जुड़ी एक पहल है। इन ठेलों का सह-वित्तपोषण पीएम स्वनिधि योजना से किया जाता है।

Leave a Reply