प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को नई दिल्ली में भारतीय वायुसेना के एट होम समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी, वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार भदौरिया के सरकारी आवास पर आयोजित सेल्फ रिलायंस थ्रू इनोवेशन एण्ड इडिजेनाइजेशन प्रदर्शनी भी देखने गये। प्रधानमंत्री ने भारतीय वायुसेना के मार्शल ऑफ द एयरफोर्स अर्जन सिंह की स्मृति में एक स्मारक टिकट भी जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वायुसेना के ऐट-होम कार्यक्रम में शामिल हुआ। इसमें एक प्रदर्शनी भी देखी।
Attended the At-Home programme of the Indian Air Force. Also witnessed an exhibition on the theme of ‘Self Reliance Through Innovation and Indigenisation.’ pic.twitter.com/ybskngQZHx
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2019
देखिए तस्वीरें-