प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकदिवसीय दौरे पर रूस गए। वहां रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक बातचीत की। इसके बाद पीएम मोदी काला सागर के किनारे बसे शहर सोची में बोचारेव क्रीक से ओलंपिक पार्क के बीच तीन घंटे तक नौका विहार किया। इस दौरान दोनों एशियाई देशों के दोनों नेताओं ने दुभाषिये की मदद के बगैर अंग्रेजी में चर्चा की।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच 28 अप्रैल, 2018 को झील के किनारे चलते-चलते और चाय के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद दोनों नेताओं ने साथ में बोटिंग भी की। तस्वीरों में देखिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच की ये शानदार मुलाकात –
भारत यात्रा पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 12 मार्च, 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वाराणसी पहुंंचे और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र का दौरा किया। फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों अस्सी घाट पहुंचे और यहां दोनों नेताओं ने गंगा में नाव यात्रा की। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति किसी देश के दूसरे राष्ट्राध्यक्ष है, जो प्रधानमंत्री मोदी के साथ वाराणसी के अस्सी घाट आए हो। पेश है वाराणसी के अस्सी घाट में प्रधानमंत्री मोदी के साथ दुनिया के दो ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्षों की तस्वीरें –



इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जुलाई, 2017 को इजरायल के दौरे पर गए थे। प्रधानमंत्री मोदी उस समय नेतन्याहू के साथ खारे पानी को पीने लायक शुद्ध बनाने वाले गल-मोबाइल जीप में बैठकर भूमध्य सागर के तट की सैर की थी। खारे पानी को पीने लायक बनाने का सैंपल भी पीएम मोदी ने देखा था। वह जीप इजराइयली प्रधानमंत्री ने भारत दौरे के दौरान जनवरी, 2018 को मोदी को तोहफे में दिया। जुलाई, 2017 के दौरे की एक झलक –
इससे पहले 2015 में अस्सी घाट में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गंगा आरती में हिस्सा लिया था।




