Home समाचार पीएम मोदी ने किया मॉरिशस के सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग का...

पीएम मोदी ने किया मॉरिशस के सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन, कहा- भारत व मॉरिशस मैत्री अमर रहे

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मॉरिशस की नई सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग का उद्घाटन किया। सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज हम दोनों देशों के बीच की दोस्ती को एक नए ढंग से सेलिब्रेट कर रहे हैं।  पोर्ट लुइस में सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग हमारे सहयोग और साझा मूल्यों की परिचायक है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं सरकार और मॉरिशस के लोगों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए बधाई देता हूं। मुझे खुशी है कि भारत समय पर दवाइयों की आपूर्ति और अनुभवों को साझा करके कोरोना प्रबंधन में सहयोग दे सका। 

प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका और गुयाना जैसे देशों में भारत सरकार के सहयोग को भी याद किया। उन्होंने कहा कि भारत के लिए विकास में सहयोग करने में सबसे बुनियादी सिद्धांत हमारे सहयोगियों का सम्मान करना है और यही वजह है कि विकास के लिए हमारा सहयोग किसी शर्त के साथ नहीं आता। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मॉरिशस मैत्री अमर रहे।

इस मौके पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने कहा कि मैं एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि मॉरिशस उनके दिल के बहुत करीब है। उन्होंने कोविड-19 के समय प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। 

गौरतलब है कि यह इमारत मॉरिशस की राजधानी पोर्ट लुईस में भारत की सहायता से बनी पहली आधारभूत संरचना है। इसका निर्णाण भारत सरकार द्वारा 2016 में मॉरिशस को दिए गए 35.3 करोड़ डॉलर के विशेष आर्थिक पैकेज से किया गया है। यह परियोजना निर्धारित समय में और अनुमानित से कम लागत में पूरी हुई है। इससे पहले अक्तूबर 2019 में मोदी और जगन्नाथ ने मॉरिशस में मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना के पहले चरण और नए ईएनटी अस्पताल का उद्घाटन किया था। 

Leave a Reply