प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 9 नवंबर को महाराष्ट्र के अकोला में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। विधानसभा चुनाव के लिए अकोला की रैली में उन्होंने कहा कि हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्य कांग्रेस के शाही परिवार के ATM बन गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘जहां कांग्रेस सरकार बन जाती है, वो राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का ATM बन जाता है। इन दिनों हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटका जैसे राज्य ये कांग्रेस के शाही परिवार के ATM बन गए हैं। इन दिनों महाराष्ट्र में चुनाव के नाम पर कर्नाटक में वसूली डबल हो गई है। आरोप है कि कर्नाटक में इन लोगों ने शराब के दुकानदारों से 700 करोड़ रुपए की वसूली कराई है। आप कल्पना कर सकते हैं, जो कांग्रेस पार्टी घोटाले करके चुनाव लड़ रही हो, वो चुनाव जीतने के बाद कितने घोटाले करेगी! हमें महाराष्ट्र में बहुत सावधान रहना है। हम महाराष्ट्र को महाअघाड़ी के महाघोटालेबाजों का ATM नहीं बनने देंगे।’
प्रधानमंत्री मोदी ने अकोला की रैली में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ा वर्ग के लोगों एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी जानती है, देश जितना कमजोर होगा, कांग्रेस उतनी मजबूत होगी। और जब कांग्रेस मजबूत होगी तो देश मजबूर हो जाएगा। अलग-अलग जातियों को लड़ाना, कांग्रेस की फितरत है। आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने कभी एससी समाज को, हमारे दलित समाज को एकजुट नहीं होने दिया। कांग्रेस ने हमारे जनजातीय समूह, आदिवासी समाज हमारे एसटी समाज को भी अलग-अलग जातियों में बांटकर रखा। ओबीसी का नाम सुनते ही कांग्रेस चिढ़ जाती है। ओबीसी समाज की अलग पहचान न बने, इसके लिए कांग्रेस ने भांति-भांति के खेल खेले हैं। अगर आप अलग-अलग जातियों में बंटकर झगड़ा करेंगे तो कांग्रेस इसका फायदा उठाएगी। यही उसकी चाल है, यही उसका चरित्र है। इसलिए आपको कांग्रेस की इस खतरनाक साजिश से सावधान रहना है। आपको याद रखना है- एक हैं, तो सेफ हैं।’
Akola, Maharashtra: PM Narendra Modi says, “Congress will weaken SCs and snatch away its rights, using that to form a government. This is its strategy, this is its character. That’s why you need to be cautious of Congress’s dangerous conspiracy…” pic.twitter.com/69BMPusCx6
— IANS (@ians_india) November 9, 2024
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘इन दिनों पूरा देश एक और संवेदनशील विषय को लेकर चिंतित है। जम्मू कश्मीर विधानसभा में कांग्रेस और उसके साथियों ने आर्टिकल-370 को फिर से बहाल करने का प्रस्ताव पास किया है। जम्मू-कश्मीर में 370 फिर से लगाना यानी, राज्य में बाबा साहब के संविधान को फिर से जम्मू-कश्मीर से बाहर निकालना है। ये हमारी संविधान के प्रति श्रद्धा थी। ये हमारी बाबा साहेब के प्रति श्रद्धा थी। हमने 370 की दीवार को तोड़ दिया और बाबा साहेब के संविधान को जम्मू-कश्मीर में लागू कर दिया। और जब बाबा साहेब का संविधान लागू हुआ न, तब जा करके, 370 हटने के बाद, 75 साल के बाद पहली बार कश्मीर और जम्मू के दलितों को आरक्षण मिला। कांग्रेस जानती है इसी 370 की वजह से कश्मीरी हिंदुओं को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा था। ये जम्मू-कश्मीर के दलितों-पिछड़ों का अधिकार छीनना चाहते हैं और यहां महाराष्ट्र में आकर दलितों-पिछड़ों से वोट भी मांग रहे हैं।’
राम मंदिर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘आज 9 नवंबर की तारीख है और ये 9 नवंबर की तारीख बहुत ही ऐतिहासिक तारीख है। आज के ही दिन 2019 में देश की सर्वोच्च अदालत ने राम मंदिर पर फैसला दिया था। 9 नवंबर की ये तारीख, जय श्रीराम। 9 नवंबर की ये तारीख इसलिए भी याद रखी जाएगी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, हर धर्म के लोगों ने, बहुत ही संवेदनशीलता का परिचय दिया। राष्ट्र प्रथम की यही भावना, भारत की बहुत बड़ी ताकत है।’