Home नरेंद्र मोदी विशेष देश में ऐसी सरकार चाहिए जो आतंकवाद और हिंसा फैलाने वाली ताकतों...

देश में ऐसी सरकार चाहिए जो आतंकवाद और हिंसा फैलाने वाली ताकतों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हो- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार और उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक ओर अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा तो दूसरी ओर आतंकवाद और कुशासन के मुद्दे पर कांग्रेस तथा महागठबंधन के दलों पर निशाना साधा। 

मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी ने कहा, “याद कीजिए वे दिन, जब देश के बड़े-बड़े शहरों में, कभी ट्रेन में, कभी बाजार में, कभी बस में, कभी मंदिर में, कभी रेलवे स्टेशन पर बम धमाके हुआ करते थे। बम धमाकों के उस दौर में कांग्रेस और उसके साथी कैसे कमजोरों की तरह बर्ताव करते थे। यह भी याद रखिए कि आतंकवाद जब फलता-फूलता है तो कोई बचता नहीं है, कोई सुरक्षित नहीं रहता है। बीते 5 वर्षों में बहुत मेहनत से हमारी सुरक्षा एजेंसियों, हमारे सपूतों ने इन गलत इरादे वालों को रोक कर रखा है। भारत ही नहीं दुनिया से भी आतंकवादी खतरा टला नहीं है। देश में एक ऐसी सरकार चाहिए जो आतंकवाद को, देश में हिंसा फैलाने वाली हर ताकत को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हो।“

पीएम मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद पर सबसे बड़ा प्रहार करने की ताकत किसने दिखाई है! आतंकवाद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, “देश के भीतर हो या सीमा के उस पार, आतंक और हिंसा फैलाने वालों की फैक्टरी जहां भी होगी, इस चौकीदार के निशाने पर है। भारत को जहां से भी खतरा होगा, हम घर में घुसकर मारेंगे।“

केंद्र सरकार की कार्यशैली और उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमने देश को लालबत्ती की संस्कृति से निकाला है और गांव-गांव, गरीब-गरीब को एलईडी बल्ब की दुधिया बत्ती से रोशन कर दिया है। हमने उस गरीब को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का काम किया है, जिसको इलाज के लिए कभी अपना घर-बार बेचना पड़ता था। हमने गांव-गांव में गरीब बहनों को शौचालय देने का काम किया। हमने उस गरीब मां तक मुफ्त रसोई गैस का कनेक्शन पहुंचाने का काम किया, जो मां पूरी उम्र धुएं में जिंदगी गुजारती रही। हमने उस गरीब को पक्का घर देने का बीड़ा उठाया है, जिसने सपने में भी घर के बारे में नहीं सोचा था। हमने संकल्प लिया है कि 2022 तक हर गरीब के पास अपना पक्का घर हो। किसान परिवार के खाते में सीधे पैसे जमा होने शुरू हो चुके हैं। इसी तरह, जो मछली के व्यवसाय से जुड़े हमारे साथी हैं, उनके लिए हमने किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा पहले ही दे दी है। अब मछलीपालन के लिए एक अलग मंत्रालय, अलग डिपार्टमेंट बनाने का हमने फैसला किया है। जो हमारे लीची उत्पादक किसान हैं, उनकी सुविधा के लिए यहां लीची ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया गया है।”

विकास के स्थानीय कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुजफ्फरपुर, वैशाली के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए भी हम गंभीर प्रयास कर रहे हैं। सड़क, रेल और हवाई यातायात से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट यहां चल रहे हैं। पताही एयरपोर्ट भी जल्द ही आप सभी को नियमित सेवाएं देना शुरू कर देगा। ऐसे सभी काम तभी पूरे हो पाएंगे, जब आप दिल्ली में एक ईमानदार और मजबूत सरकार बनाएंगे।”

Leave a Reply Cancel reply