Home समाचार पीएम मोदी ने किया अमरीका के सौराष्‍ट्र पटेल सांस्‍कृतिक समाज के अंतर्राष्‍ट्रीय...

पीएम मोदी ने किया अमरीका के सौराष्‍ट्र पटेल सांस्‍कृतिक समाज के अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन को संबोधित

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के सौराष्ट्र पटेल सांस्कृतिक समाज के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में उपस्थित लोगों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में प्रवासी भारतीय अपने काम से देश का नाम रोशन कर रहे हैं और भारतीय मूल्‍यों और संस्‍कृति को दुनियाभर में फैला रहे हैं। दुनिया में भारतीय पासपोर्ट की ताकत और सम्‍मान बढ़ा है। स्‍वच्‍छ ऊर्जा पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत स्‍वच्‍छ और हरित ऊर्जा के मामले में दुनिया में अग्रणी है। उन्‍होंने कहा कि भारत ने अतंर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन की पहल की है और कई देश इससे जुड़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने 31 अक्टूबर तक दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पूरा होने की घोषणा की। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से लौह पुरुष सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाई जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखण्‍डता के लिए जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने अमरीका में रह रहे पटेल समुदाय के लोगों से आग्रह किया है कि वे भारतीय पर्यटन को बढ़ावा दें। 

Leave a Reply