Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी को लेकर आज फिर देश को...

प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी को लेकर आज फिर देश को करेंगे संबोधित

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के खतरे से संबंधित मुद्दों पर आज, 24 मार्च को रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि कोविड-19 के खतरे से संबंधित महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च 2020 को रात 8 बजे देश को संबोधित करुंगा।’

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 19 मार्च को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कोविड-19 से निपटने में देश को सक्षम बनाने के लिए लोगों से अपनी स्वेच्छा से रविवार, 22 मार्च सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ में भाग लेने का अनुरोध किया था। उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राष्ट्र को ‘संकल्प और संयम’ के अपने दो सूत्री मंत्र दिए। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में लोगों से घबराहट में आकर खरीदारी न करने का अनुरोध किया और इसके साथ ही उन्हें आवश्यक वस्तुओं की निरंतर आपूर्ति करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply Cancel reply