Home नरेंद्र मोदी विशेष प्रधानमंत्री मोदी ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से किया संवाद, कहा कर्नाटक में...

प्रधानमंत्री मोदी ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से किया संवाद, कहा कर्नाटक में भाजपा की लहर

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री ने सोमवार को नरेन्द्र मोदी एप के माध्यम से कर्नाटक के भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से भाजपा की जनसभाओं में लोग उमड़ रहे हैं, उससे प्रतीत होता है कि राज्य की जनता खुद चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की लहर चल रही है। पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं के जोश और जज्बे की तारीफ करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कार्यकर्ता ऑनलाइन, ऑफलाइन हर जगह काम कर रहे हैं।

टेक्नोलॉजी को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है
टेक्नोलॉजी की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में कुछ दल हैं जो टेक्नोलॉजी को लेकर झूठ फैला रहे हैं और इसके विरोध में लगे हैं। चाहे ईवीएम हो, आधार हो या फिर मोबाइल फोन की टेक्नोलॉजी, ये दल हर चीज का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आधुनिक भारत बनाने के लिए जीवन के हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का महत्व देना चाहती है।

लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं
कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान राजनीतिक हिंसा से जुड़े एक सवाल पर श्री मोदी ने कहा “लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। जब इंसान अपने पर से भरोसा खो देता है, जब उसे लगता है कि न तर्क है, न हकीकत है, न सत्य कहने का सामर्थ्य है, न ही सत्य को स्वीकारने का सामर्थ्य है, तो वो राजनीतिक दृष्टि से हिंसा का मार्ग अपनाता है।“ उन्होंने कहा कि पिछले दिनों त्रिपुरा, केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं को राजनीतिक हिंसा का शिकार बनाया गया। कर्नाटक में भी एक भाजपा कार्यकर्ता को गर्म तेल में डुबो कर मार दिया गया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि वे चुनाव प्रचार के दौरान सरकार की नीतियों का प्रचार करें। बूथ मैनेजमेंट पर जोर देते हुए श्री मोदी ने कहा कि हर कार्यकर्ता को अपने बूथ को जीतने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि अगर बूथ जीत लिया तो चुनाव जीतने से कोई रोक नहीं सकता।

हर क्षेत्र में आगे हैं कर्नाटक के युवा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य के युवाओं के जज्बे, एनर्जी, और Dedication की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने टेक्नोलॉजी के महत्व को बताते हुए कहा “कर्नाटक के युवाओं ने हर जगह अपना लोहा मनवाया है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, चाहे खेल का मैदान हो, चाहे बिजनेस हो, विज्ञान हो, हर क्षेत्र में कर्नाटक का युवा छाया हुआ है।“ प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी एप के माध्यम से संबोधन के दौरान कहा कि स्टार्ट अप और इनोवेशन के क्षेत्र में भी कर्नाटक के युवाओं ने अपनी अलग पहचान बनाई है। आज बेंगलुरु शहर स्टार्ट अप और इनोवेशन के हब के रूप में पहचाना जाता है। श्री मोदी ने राज्य के युवाओं को जीवंत, प्रतिभाशाली, ऊर्जावान और मेहनतकश बताते हुए कहा कि कर्नाटक के युवाओं को केंद्र सरकार की पहल से भरपूर फायदा हो रहा है।

कर्नाटक के सवा करोड़ युवाओं को दिया मुद्रा लोन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कर्नाटक में छोटे कारोबार को बढ़ावा देने के लिए 1.27 करोड़ मुद्रा लोन दिए हैं, जिसकी रकम 50,000 करोड़ रुपये से भी अधिक है। प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में 12 करोड़ से अधिक मुद्रा लोन दिए गए हैं और इनमें से करीब 11 प्रतिशत कर्नाटक के युवाओं को दिए गए हैं। इसी तरह केंद्र सरकार की स्टैंडअप इंडिया योजना के तहत कर्नाटक के करीब 2,700 से अधिक उद्यमियों को बिजनेस क्रेडिट के रूप में 641 करोड़ रुपये से अधिक राशि मिली है। उन्होंने बताया कि इसके तहत कर्नाटक में एवरेज लोन साइज 23 लाख रुपये है। इस कार्यक्रम के तहत कर्नाटक में करीब एक लाख नौजवानों को स्किल ट्रेनिंग दी गई है।

घोषणा पत्र में युवाओं के मुद्दों को प्राथमिकता
प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर पूरे राज्य में 60 State-of-The-Art Namma BPO complexes स्थापित किए जाएंगे। स्थानीय Entrepreneurs को BPO Businesses स्थापित करने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए 250 करोड़ रुपये का Corpus Fund बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा सरकार बनने पर भारत में स्टार्ट अप के सबसे बड़े Incubators और कार्यस्थल के तौर पर राज्य के हुबली, बेंगलुरू, रायचूर, मैसुरु, कलबुर्गी और मेंगलुरू में 6 हब विकसित किए जाएंगे। सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में खेल सुविधाओं के Upgradation के लिए 100 करोड़ रुपये का फंड बनाया जाएगा। Chief Minister’s Young Leaders Program यानी CMYLP कार्यक्रम लॉन्च किया जाएगा, इसमें 50 अल्पसंख्यक Meritorious Candidates को राज्य के शासन में सहायता के लिए शामिल किया जाएगा।

श्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा सरकार बनने पर राज्य के कोडागु में फील्ड मार्शल करिअप्पा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी। इस विश्वविद्यालय में कई तरह के खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, Coaches को प्रशिक्षित किया जाएगा और Sports Management की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। इस विश्वविद्यालय में एक School of Sports Medicine भी शामिल होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर हुबली, शिवमोगा, मालपे, कोप्पल और चामराजनगर में पांच World Class Sports Centres बनाए जाएंगे, जहां हॉस्टल की सुविधा भी होगी।

शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने बहुत काम किया
संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। श्री मोदी ने कहा कि सरकार Quality of Education और Quantity of Opportunities दोनों पर ध्यान दे रही है। केंद्र सरकार ने Higher Education Institutions की सभी परीक्षाओं को संचालित करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बनाई है। देश में एजुकेशन सिस्टम को मजबूती देने के लिए एचआरडी मंत्रालय की ओर से कई स्तर पर काम चल रहे हैं। GIAN, SWAYAM, Smart India Hackathon, , Quality Education, रिसर्च और इनोवेशन इन सब को तेज करने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि देश में 20 Institute of Eminence स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत कुछ चिन्हित Public Sector Institutions को 10 हजार करोड़ की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने सभी Indian Institute of Management को स्वायत्तता देने के लिए कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले ही यूजीसी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए शिक्षा के उच्च मानकों को पूरा करने वाले 60 उच्च शिक्षण संस्थानों को भी स्वायत्तता देने का निर्णय लिया है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014-15 और 2015-16 की बजट घोषणाओं के अनुरूप 6 नए आईआईटी स्थापित किए जा चुके हैं। इस बजट में Prime Minister’s Research Fellowship योजना यानी PMRF घोषित की गई। इसके तहत सरकार हर साल 1,000 बीटेक के छात्रों को चिन्हित कर उच्च शिक्षण संस्थानों में पीएचडी के लिए फैलोशिप देने वाली है। Future Innovators की मदद के लिए स्कूलों और कॉलेजों में Innovation का Ecosystem बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अब रिसर्च को भी प्रथमिकता दी जा रही है। Atal Innovation Mission के तहत देशभर में 2,400 से भी अधिक Atal Tinkering Lab को मान्यता दी गई है। सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों के साथ-साथ सभी तरह के Premier Educational Institutions में जनरल और रिसर्च इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए निवेश को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार Revitalising of Infrastructure and Systems in Education यानी RISE के तहत 1 लाख करोड़ के निवेश की योजना काम कर रही है।

सरकार का रोजगार बढ़ाने पर जोर
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान रोजगार से जुड़े एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार पब्लिक और प्राइवेट के साथ पर्सनल सेक्टर में भी Opportunities बढ़ाने पर बल दे रही है। पहले की तुलना में Capital Expenditures में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, इसलिए Asset Creation के लिए अधिक से अधिक पैसा खर्च किया जा रहा है। रोडवे से लेकर रेलवे तक, Rural Electrification से लेकर के Digital connectivity तक, इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की गति कई गुना बढ़ गई है। जाहिर है जब निर्माण की गति दोगुना-तीन गुना बढ़ेगी तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। पीएम मोदी ने बताया कि आज भारत में एफडीआई रिकॉर्ड स्तर पर हो रहा है, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत ने लंबी छलाग लगाई है। आज विदेशी एजेंसियां भी कह रही हैं कि भारत निवेश और व्यापार के लिए Best Destination में से एक है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर जगह Job Creation में तेजी आ रही है, विभिन्न एजेंसियां, नैसकॉम हो या जॉब पोर्टल सभी ने एक सुर में यह बात कही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने पर्सनल सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया है और हमने छोटे उद्यमियों पर भरोसा किया है। इसी का परिणाम है कि रोजगार के अवसर बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि Demonetization और जीएसटी से भी देश के संगठित क्षेत्र में रोजगार में बड़ा बदलाव आया है। ईपीएफओ के आंकड़े बताते हैं कि एनरॉलमेंट बढ़ा है और Formal jobs के अवसर बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि गांवों में वेलनेस सेंटर बनाने की योजना से गांवों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे, इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड़ गरीबों को चिकित्सा सुविधा मिलने वाली है, इससे भी छोटे शहरों में मेडिकल के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ने वाले हैं।

पी गुरुराजा और अश्विनी पोनप्पा की तारीफ की
संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए पहला पदक जीतने वाले कर्नाटक के प्रतिभावान खिलाड़ी पी गुरुराजा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पी गुरुराजा की विनम्रता से वह काफी प्रभावित हुए थे। कार्यक्रम के दौरान पी गुरुराजा ने अपना मेडल अपने गांव कुंडापुरा को, कर्नाटक को और देश को समर्पित करने की बात कही थी। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक की ही महिला बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा को भी याद किया, जिन्होंने कॉमनवेल्थ खेलों में अहम भूमिका निभाई थी।

प्रधानमंत्री मोदी का पूरा संबोधन यहां सुनिए-

Leave a Reply