Home नरेंद्र मोदी विशेष तस्वीरों में: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का म्यांमार में शानदार स्वागत

तस्वीरों में: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का म्यांमार में शानदार स्वागत

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के समापन के बाद अपनी पहली द्विपक्षीय म्यांमार यात्रा के तहत मंगलवार (5 सितंबर) को म्यांमार की राजधानी ने प्यी त्या पहुंच गए। म्यांमार पहुंचने पर राष्ट्रपति हतिन क्याव ने पीएम मोदी का स्वागत किया। यहां प्रधानमंत्री को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति क्याव के साथ म्यांमार और भारत के एतिहासिक रिश्तों को मजबूत करने पर चर्चा की

यहां पहुंचने के तुरंत बाद दोनों नेताओं की बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने क्याव को तिब्बत के पठार से अंडमान सागर तक बहने वाली सालवीन नदी का 1841 का नक्शा और बोधिवृक्ष की मूर्ति भेंट की। उन्होंने इस मुलाकात को अद्भुत बताया।

आज प्रधानमंत्री म्यामांर की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की से विस्तृत बातचीत करेंगे। इस दौरान मोदी द्वारा म्यांमार से पड़ोसी देशों में रोहिंग्या मुसलमानों के पलायन का मुद्दा उठाए जाने की उम्मीद है। वे सुरक्षा, रणनीतिक सहयोग और भारत की सहायता से वहां पर चल रही परियोजनाओं के साथ ही सीमापार से होनेवाली आतंकी गतिविधियों पर भी चर्चा कर सकते हैं। तस्वीरों में देखिये पीएम मोदी की म्यांमार यात्रा-

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply