Home समाचार परीक्षा पे चर्चा 2024 : आज रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि, पीएम मोदी...

परीक्षा पे चर्चा 2024 : आज रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि, पीएम मोदी से चर्चा करना चाहते हैं तो तुरंत करें अप्लाई

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल 29 जनवरी को छात्र, छात्रा और टीचर्स के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे। इस चर्चा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की आज (12 जनवरी) आखिरी तारीख है। जो छात्र, छात्रा और टीचर्स प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पे चर्चा करना चाहते हैं, उन्हें अब देर करने की जरूरत नहीं है।  इच्छुक छात्र-छात्राएं, पैरेंट्स और टीचर्स ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in/ppc-2024 पर तुरंत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो लोग रजिस्ट्रेशन करने में चूक जाएंगे, उन्हें अब अगले साल तक इंतजार करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2024 का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम, आईटीओ में किया जाएगा। इसके लिए अब तक एक करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। माना जा रहा है कि इस साल रजिस्ट्रेशन की संख्या सबसे ज्यादा हो सकती है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट पर परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम से संबंधित हर जानकारी शेयर की जा रही है।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का यह सातवां संस्करण है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी छात्र-छात्राओं, पैरेंट्स और टीचर्स से परीक्षा को लेकर चर्चा करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बच्चों को ना सिर्फ परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए टिप्स देते हैं, बल्कि कथा,कहानियों और उदाहरणों के जरिए प्रेरित करते हैं। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूली छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। 

परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए निम्न स्टेप्स के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-

1- परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

2- होमपेज पर लेटेस्ट सेक्शन में नजर आ रहे लिंक परीक्षा पे चर्चा 2024 पर क्लिक करें।

3- अब एक नई विंडो खुल जाएगी। नीचे स्क्रॉल करें। अब एक और विंडो नजर आएगी।

4- अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉगिन करें।

5- इसके बाद, पीपीसी 2024 आवेदन पत्र भरकर सबमिट करें।

6- इस पेज को डाउनलोड करके रख लें। आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

Leave a Reply