Home समाचार ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया पर जय हिंद की गूंज, जानिए...

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया पर जय हिंद की गूंज, जानिए क्या कह रहे हैं हमारे राजनेता

SHARE

पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया है। हमारी वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। भारतीय सेनाओं के इस ज्वाइंट ऑपरेशन से पूरा पाकिस्तान एक तरह से दहल उठा। भारत की इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जय हिंद की गूंज उठ रही हैं। देश के सभी दलो के राजनेता सेना को सलाम कर रहे हैं। आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर राजनेता किस तरह से देश के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित कर रहे हैं….

कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सेना की कार्रवाई पर गर्व करते हुए जय हिंद कहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सेना को सलाम किया है।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भारतीय सेना को सलाम करते हुए कहा है कि भारत की संप्रभुता पर हमला करने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला है। आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए भारतीय सेना के जज़्बे को सलाम। जब तक आतंकवाद की जड़ खत्म नहीं कर देते तब तक हमें सुकून से बैठना नहीं चाहिए।

बसपा प्रमुख मायावती ने इस कार्रवाई को गौरवमय व सराहनीय बताया है।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सेना की कार्रवाई पर खुशी जताई है।

आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने भी सेना को जय हिंद कहा है।

लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा है कि उन्हें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं।

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी जय हिंद का नारा लगाया है।

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टानिल ने कहा है कि हम सेना के साथ हैं।

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है।

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी अपनी खुशी जताई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर जय हिंद लिखा है।

जेडीयू प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीस कुमार ने कहा है कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने भी सेना का कार्रवाई पर अपनी खुशी जताई है।

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि पूरा देश एकजुट है।

Leave a Reply