Home नरेंद्र मोदी विशेष PM Modi ने बर्लिन में बताईं दिल की बातें- नया भारत अब...

PM Modi ने बर्लिन में बताईं दिल की बातें- नया भारत अब सिर्फ सिक्योर फ्यूचर नहीं करता, बल्कि रिस्क लेकर और इनोवेशन करके निरंतर बढ़ रहा है आगे, Indians में अभूतपूर्व उत्साह

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोंदी तीन दिवसीय यूरोपीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी की 65 घंटों की यह यात्रा बहुत खास मानी जा रही है, जिसपर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। अपनी यात्रा के दौरान जर्मनी की राजधानी बर्लिन में पीएम मोदी अपने चिर-परिचित और बिल्‍कुल सहज अंदाज में भारतीय समुदाय से जुड़े। प्रधानमंत्री ने पूरे एक घंटे की अपनी स्पीच में लोगों से दिल की बातें कीं और कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। अपने संबोधन के शुरुआत में उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे मां भारती की संतानों से आज जर्मनी में आकर मिलने का अवसर मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि आज का युवा और आकांक्षी भारत जानता है कि देश के तेज विकास के लिए राजनीतिक स्थिरता और प्रबल इच्छाशक्ति कितनी आवश्यक है। इसलिए भारतवासियों ने तीन दशकों से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता को समाप्त कर दिया। नया भारत अब सिर्फ सिक्योर फ्यूचर के बारे में ही नहीं सोचता, बल्कि रिस्क लेता है, इनोवेट और इन्क्यूबेट करता है।

 

देश के नागरिकों की सहूलियत के लिए 1,500 कानूनों को खत्म किया गया है
पीएम मोदी के संबोधन का हिस्सा बनने आए भारतीय मूल के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।‌ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों का जिक्र किया। उन्होंने बदलते भारत की कई चीजों के बारे में बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने 25,000 से ज्‍यादा शर्तों को समाप्त कर दिया है। साथ ही देश के नागरिकों की सहूलियत के लिए 1,500 कानूनों को खत्म कर दिया है। इसने कई तरह के सकारात्‍मक बदलाव लाने में मदद की है। वही देश है, वही ब्यूरोक्रेसी है और वही सरकारी मशीनरी है, लेकिन अब नतीजे बहुत बेहतर मिल रहे हैं। आत्मविश्वास से भरा भारत आज सिर्फ Process को ही आसान नहीं बना रहा, बल्कि Production-linked Incentives से Investments को सपोर्ट भी कर रहा है।

नए भारत की Democracy की Delivery-क्षमता का बढ़ा रही है टेक्नोलॉजी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में ना कभी साधनों की कमी रही है और ना ही संसाधनों की। भारत आज जनभागीदारी से विकास के नित नए रिकॉर्ड बना रहा है। आज गवर्नेंस में टेक्नोलॉजी का जिस तरह Inclusion किया जा रहा है, वो नए भारत की नई पॉलिटिकल विल और Democracy की Delivery-क्षमता का भी प्रमाण है। पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का ये समय, भारत के लिए, हम भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज का भारत मन बना चुका है, संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक बदलाव और तेज़ विकास की आकांक्षा ही थी कि जिसके चलते 2014 में भारत की जनता ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी। साल 2019 में जनता की दूरदृष्टि ने सरकार को पहले से भी ज्यादा मजबूत बना दिया। भारत को चौतरफा आगे बढ़ाने के लिए जिस तरह की निर्णायक सरकार चाहिए, वैसी सरकार को ही भारत की जनता ने सत्ता सौंपी है।

नई अप्रोच ने विकास कार्यों की Speed के साथ-साथ Scale को भी बढ़ा दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले जब भी मैं आप जैसे साथियों से बात करता था, तो एक बहुत बड़ी शिकायत work in progress की रहती थी। ये इसलिए होता था कि सरकारी विभागों का एक-दूसरे के साथ ना तो संवाद था और ना ही जानकारियों का कोई तालमेल। सब अपनी-अपनी दुनिया बनाकर उसमें बैठे हुए हैं। ‘पीएम गतिशक्ति’ के चलते अब सभी विभाग अपने-अपने हिस्से का काम एडवांस में प्लान कर रहे हैं। इस नई अप्रोच ने Development के कार्यों की Speed के साथ-साथ Scale भी बढ़ा दिया है।

भारत में जितनी फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी है, वो बहुत से देशों के लिए अकल्पनीय
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में Social और Physical Infrastructure पर अभूतपूर्व निवेश हो रहा है। भारत में नई शिक्षा नीति को लागू करने पर काम चल रहा है, नई स्वास्थ्य नीति को लागू करने पर काम चल रहा है। आज भारत में नए एयरपोर्ट्स, एयर रूट्स, मेट्रो कनेक्टिविटी पर जितना काम हो रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भारत में जितनी फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी है, जितना सस्ता डेटा है, वो बहुत से देशों के लिए अकल्पनीय है। पिछले साल पूरी दुनिया में हुए Real Time Digital Payments में से 40 प्रतिशत भागीदारी भारत की रही है। 

दस हज़ार सर्विसिज़ ऑनलाइन होने से सिस्टम में बहुत ट्रांसपेरेंसी आई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत में आज केंद्र, राज्य और लोकल सरकारों की लगभग 10 हज़ार सर्विसिज़ ऑनलाइन उपलब्ध हैं।  सरकारी मदद हो, स्कॉलरशिप हो, किसान को फसल की कीमत हो, सबकुछ अब डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होते हैं। आपको ये जानकर भी अच्छा लगेगा कि बीते 7-8 साल में भारत सरकार ने DBT के जरिए 22 लाख करोड़ रुपए से अधिक यानि 300 बिलियन डॉलर सीधे Beneficiaries के बैंक खाते में भेजे हैं। इस वजह से सिस्टम में बहुत ट्रांसपेरेंसी आई है। पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत अब सिर्फ सिक्योर फ्यूचर की नहीं सोचता, बल्कि रिस्क लेता है, इनोवेट करता है, इन्क्युबेट करता है। मुझे याद है, 2014 के आसपास, हमारे देश में 200-400 ही स्टार्ट अप्स हुआ करते थे। आज हमारे देश में 68 हजार से भी ज्यादा Start-Ups हैं और Unicorns हैं।  एक समय में भारत में कोई नई कंपनी रजिस्टर कराने में बहुत दिन लग जाते थे। आज 24 घंटे के भीतर भारत में नई कंपनी रजिस्टर हो जाती है। 

India is going global- 21वीं सदी के तीसरे दशक की सबसे बड़ी सच्चाई
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के इस तीसरे दशक की सबसे बड़ी सच्चाई है कि India is going global. अगर हम Goods and Services को देखें, तो पिछले साल, भारत से 670 बिलियन डॉलर यानि की करीब-करीब 50 लाख करोड़ रुपए का Export हुआ।  कोरोना के इसी काल में भारत ने 150 से ज्यादा देशों को जरूरी दवाइयां भेजकर अनेकों जिंदगियों को बचाने में मदद की। आज जब विश्व गेहूं की कमी का सामना कर रहा है, तो भारत एक बार फिर मदद के लिए आगे आया है।  जब भी मानवता के सामने कोई संकट आता है, तो भारत Solution के साथ सामने आता है।यही नया भारत है, यही नए भारत की ताकत है।

लोकल का क्रेज : देश में खादी का कारोबार एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत में लोकल के प्रति जो क्रेज पैदा हुआ है, वो वैसा ही है जब आजादी के आंदोलन के समय स्वदेशी वस्तुओं के लिए पैदा हुआ था। अब भारत के लोगों में अपने स्थानीय उत्पादों को लेकर गर्व की नई अनुभूति आई है। उन्होंने कहा कि जिस खादी को लगभग भुला दिया गया था, मैंने देश से उससे फिर से अपनाने का आग्रह किया। अब देश में खादी का कारोबार एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं  विदेश में बसे आप सभी से ये आग्रह करूंगा की भारत के लोकल को ग्लोबल बनाने में अपने प्रयास बढ़ाएं। यहां के लोगों को, भारत के लोकल की विविधता, लोकल की ताकत, लोकल की खूबसूरती से परिचय आप ही करवा सकते हैं।

बर्लिन में पीएम मोदी का आह्वान- भारतवासी अपने-अपने गांव में तालाब तैयार करवाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में जर्मन में रह रहे भारतवासियों को संदेश दिया कि -“आप भारत के जिस गांव से आए हैं, अपने उस गांव के लिए एक तालाब तैयार करवाएं। आप या तो स्वयं तालाब बनवाएं या फिर अमृत महोत्सव के तहत सरकार देश के हर जिले में जो 75 तालाब (अमृत सरोवर) बनवा रही है या पुराने तालाबों को पुनर्जीवित कर रही है,  उसमें सरकार की मदद करें। पीएम मोदी ने बताया कि आगामी 500 दिन में पूरे देश में 50 हजार तालाब पुनर्जीवित होंगे। विदेश में में रहने वाले भारत वासियों का योगदान इस अभियान में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply