Home समाचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रचा इतिहास, बने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रचा इतिहास, बने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर वाले राष्ट्राध्यक्ष

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया की दुनिया में इचिहास रच दिया है। पीएम मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राष्ट्राध्यक्ष बन गए हैं। फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब हो या गूगल प्लस सभी सोशल नेटवर्किंग मीडिया पर पीएम मोदी को फॉलो करने वालों की संख्या अब सबसे ज्यादा हो गई है।

पीएम मोदी के फेसबुक पर तीन करोड़, 92 लाख, ट्विटर पर दो करोड़, 65 लाख, गूगल प्लस पर 32 लाख और लिंक्डइन पर 19 लाख, 90 हजार फॉलोअर हैं। इंस्टाग्राम पर पीएम के फॉलोअरों की संख्या 58 लाख और यूट्यूब पर 59 लाख है। इसके अलावा उनके नाम पर बने मोबाइल एप को भी एक करोड़ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।

गुरुवार को बराक ओबामा के अमेरिकी राष्ट्रपति पद से रिटायर होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के नंबर वन नेता हो गए, शुक्रवार से उनकी जगह डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्र प्रमुख होंगे। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की सक्रियता किसी से छुपी नहीं है। वे देश-दुनिया की गतिविधियों पर करीबी नजर रखते हैं। प्रधानमंत्री सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सीधा संवाद करने पर यकीन रखते हैं और सरकार की योजनाओं को लागू करने में भी सोशल मीडिया और तकनीक का खूब इस्तेमाल करते हैं।

प्रधानमंत्री की डिजिटल दुनिया के बारे में समझ और इस्तेमाल के कारण आज देश डिजिटल इंडिया में तब्दील हो रहा है। देश कैशलेस ट्रांजेक्शन को अपना रहा है और आगे बढ़ रहा है।

Leave a Reply