बिहार में आरजेडी और जेडीयू की सरकार में मुस्लिम तुष्टिकरण चरम पर है। इसकी वजह से हिन्दू और मुस्लिमों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। सरकारी संरक्षण मिलने से मुस्लिम चरमपंथियों के हौसले बुलंद है। गोपालगंज जिले में सरस्वती पूजा के दिन मस्जिद के सामने दो हिन्दू युवकों पर हमला किया गया। इस हमले में चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गई और दूसरा जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। वहीं इस घटना से अक्रोशित लोगों ने प्रदर्शऩ किया। इस दौरान पुलिस ने हिन्दुओं पर फायरिंग की। इसके बाद इलाके में और तनाव फैल गया।
गोपालगंज में क्रिकेट खेलने के दौरान हुई मारपीट ने ले लिया सांप्रदायिक रंग
अंकित और हरिओम नाम के युवक पर चाकू से हमला किया गया
इस हमले में अंकित नाम के युवक की मौत हो गई और हरिओम का अस्पताल में इलाज चल रहा है@bihar_police ने CCTV फुटेज के आधार पर 6 लोगों को हिरासत में लिया है pic.twitter.com/ecwKYk1tna— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) January 28, 2023
दरअसल गोपालगंज जिले के बसडीला गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। इसके बाद बाजार निकले एनसीसी के छात्र अंकित कुमार को मस्जिद के सामने चाकू से मार कर हत्या कर दी गई। जबकि दूसरे युवक हरिओम को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। गंभीर रूप से जख्मी हरिओम का गोरखपुर में इलाज चल रहा है।
गोपालगंज में अंकित की हत्या के बाद बवाल, शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर आरोपी पक्ष के लोगों ने पत्थर बरसाया। हत्या के आरोपी शहादत मियां, सुभान मियां, सोनू मियां समेत 7 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। @bihar_police @NitishKumar pic.twitter.com/D8GCUFCoAg
— News18 Bihar (@News18Bihar) January 28, 2023
घटना के बाद शनिवार(28 जनवरी, 2023) को पोस्टमार्टम कराकर अंकित का शव जैसे ही गांव में पहुंचा लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक के परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर कर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपी मुस्लिम पक्ष की ओर से मृतक के परिजनों और पुलिस पर पथराव कर दिया गया। पथराव में तीन पुलिसकर्मियों को चोट आईं। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने विरोध कर रहे हिन्दुओं पर ही फायरिंग शुरू कर दी।
बिहार जल रहा है,गोपालगंज में सरस्वती पूजा के दौरान शहादत मियाँ,सोनू मियाँ ने अंकित और हरिओम को मस्जिद के सामने चाकुओं से गोद डाला,अंकित की मौक़े पर ही मौत हो गई,हरिओम ज़िंदगी मौत से जूझ रहा,RJD/JDU सरकार ने बिहार को बर्बाद कर दिया,और अब न्याय माँगने वालों पर गोली बरसा रहे। pic.twitter.com/AtYWxjpchv
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) January 28, 2023
उधर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक अंकित कुमार और उसके दोस्त हरिओम दोनों शुक्रवार की शाम बाजार करने निकले थे। इसी दौरान मस्जिद के पास मौजूद लोगों ने घेर लिया और मारपीट कर अंकित की हत्या कर दी। मृतक के पिता मोहन जी प्रसाद ने साजिश के तहत बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शहादत मियां, सोनू मियां, सुभान मियां आदि ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
आइए देखते हैं बिहार में नीतीश और तेजस्वी की हिन्दू विरोधी सरकार में किस तरह हिन्दुओं और उनके धार्मिक ग्रंथों को निशाना बनाया जा रहा है…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी के समर्थन से सरकार चला रहे हैं। आरजेडी के साथ जाते ही नीतीश कुमार पर मुस्लिम तुष्टिकरण हावी हो गया। दोनों पार्टियों के नेता मुस्लिम तुष्टिकरण और हिन्दुओं को अपमानित करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। ऐसे नेताओं को नीतीश कुमार का मौन समर्थन मिल रहा है। यहीं वजह है कि जहां रामचरितमानस को जलाने की बात की जा रही है, वहीं अब शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा पर भी पाबंदी लगाई जा रही है। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विधानसभा क्षेत्र मधेपुरा में स्थित बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में सरस्वती पूजा पर रोक लगा दी गई। इसके पीछे साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ने की वजह बतायी गई। इससे कॉलेज के छात्र भड़क गए। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्राचार्य ई. अरविंद कुमार अमर और फैकल्टी एसडी सिंह ने कुछ छात्रों के साथ मारपीट की और कई छात्रों को कमरे में बंद कर रिस्टीकेट करने की धमकी दी।
बिहार: मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रशासन ने कॉलेज परिसर में ‘वसंत पंचमी’ के अवसर पर किसी भी “पूजा” को रोकने के संबंध में नोटिस जारी किया।
छात्रों ने विरोध का आह्वान किया है।जिनके शिक्षा मंत्री पवित्र #रामचरित_मानस पर प्रश्न चिन्ह लगाते हों, उस राज्य में ये सब तो होगा ही। pic.twitter.com/gX3VaFQkMQ
— विकास सिंह राठौर 🅺︎🆁︎🆃︎ (@VSRNoida) January 22, 2023
बिहार को पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रही नीतीश सरकार- गिरिराज सिंह
उधर बीजेपी नेता व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार बताते हुए उनके खिलाफ हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में हिंदू देवी-देवताओं और सनातन धर्म मानने वाले लोगों के खिलाफ साजिश रची जा रही है। हिंदू धर्म ग्रंथों और देवी-देवताओं की पूजा रोक कर बहुसंख्यक हिंदू समाज के लोगों पर चोट पहुंचाया जा रहा है। नीतीश कुमार ही इस तरह की साजिश को संरक्षण दे रहे हैं। गिरारज सिंह ने कहा कि छात्र सरस्वती पूजा विद्या के मंदिर में नहीं करेंगे, तो क्या पाकिस्तान में करेंगे। नीतीश कुमार कुर्सी के लिए किसी हद तक नीचे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज बिहार सरकार के संरक्षण में हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है। लगता है नीतीश सरकार बिहार को पाकिस्तान बनाने की कोशिश में जुटी हुई है।
क्या बिहार सीरिया बन गया है..?
क्या पाकिस्तान में मनाई जाएगी अब सरस्वती पूजा..?
केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने नीतीश सरकार से पूछा है सवाल..?@girirajsinghbjp @Jduonline @NitishKumar @BJP4Bihar @yadavtejashwi @RJDforIndia pic.twitter.com/dR6gvfbjvY— News Wing Bharat (@newswingbharat) January 22, 2023
जेडीयू नेता गुलाम रसूल ने शहरों को कर्बला बनाने की धमकी दी
जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने झारखंड के हजारीबाग में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण दिया। बलियावी ने धमकी दी कि वो शहरों को कर्बला बना देंगे। भड़काऊ बयान देते हुए बलियावी ने कहा, ‘मुझे जितनी गालियां देनी हैं दे लो, लेकिन मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालो तुम, अगर मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे… तो अभी तो हम कर्बला मैदान में इकट्ठा हुए हैं, उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे।” मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने अपने भाषण में आगे कहा कि मोराबादी और रांची को जाम कर दो। इस पर बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार को गुलाम रसूल बलियावी और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है।
बलियावी के विवादित बयान पर बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और गिरिराज सिंह ने दी तीखी प्रतिक्रिया@girirajsinghbjp @SMCHOUOfficial pic.twitter.com/6REYC6NVBA
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) January 20, 2023
राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने सवर्णों को अंग्रेजों का दलाल बताया
बिहार सरकार में भूमि सुधार मंत्री एंव राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने सवर्णों को लेकर विवादित बयान दिया। भागलपुर में एक सभा के दौरान आलोक मेहता ने कहा कि देश में 10 प्रतिशत वाले लोग अंग्रेजों के दलाल हैं। उन्हें अंग्रेजों ने जाते वक्त सैकड़ों जमीन देकर जमींदार बना दिया, जबकि मेहनत मजदूरी करने वाले आज तक भूमिहीन हैं। उन्हें समाज में कोई सम्मान नहीं मिलता। जो इन लोगों के खिलाफ आवाज उठाता था उनकी जुबान बंद कर दी जाती थी। आलोक मेहता यहीं नहीं रुके, उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे मन में राजनीति के प्रति नफरत भरी जा रही है। वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को मंदिर में घंटा बजाना चाहिए वो सत्ता की कुर्सी पर बैठे हुए हैं।
रा= राष्ट्रीय
ज= जहरीला
द= दल#शर्म_करो_ठगबंधन pic.twitter.com/ANAc4jhfZh— BJP Bihar (@BJP4Bihar) January 23, 2023
रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री का अधूरा ज्ञान
गौरतलब है कि बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विधानसभा क्षेत्र मधेपुरा के अंतर्गत आता है। चंद्रशेखर यादव ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कहा था, ‘मनुस्मृति में समाज की 85 फीसदी आबादी वाले बड़े तबके के खिलाफ गालियां दी गईं। रामचरितमानस के उत्तर कांड में लिखा है कि नीच जाति के लोग शिक्षा ग्रहण करने के बाद सांप की तरह जहरीले हो जाते हैं। यह नफरत को बोने वाले ग्रंथ हैं। एक युग में मनुस्मृति, दूसरे युग में रामचरितमानस, तीसरे युग में गुरु गोलवलकर का बंच ऑफ थॉट, ये सभी देश को, समाज को नफरत में बांटते हैं। नफरत देश को कभी महान नहीं बनाएगी। देश को महान केवल मोहब्बत ही बनाएगी।’
रामचरितमानस ग्रंथ दुनिया में नफ़रत फैलाने का काम करती है : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का शर्मनाक बयान pic.twitter.com/mUGY4SbAf9
— Anurag Chaddha (@AnuragChaddha) January 11, 2023