देवभूमि उत्तराखंड में छह महीने बाद पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रोचारण के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट सुबह 8.50 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस खास पल के साक्षी बने। उन्होंने केदारनाथ बाबा के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया। 12 ज्योर्तिलिंगों में केदारनाथ को सर्वोच्च माना जाता है। प्रधानमंत्री रहते हुए केदारनाथ जाने वाले नरेंद्र मोदी देश के तीसरे पीएम हैं। इससे पहले इंदिरा गांधी और वीपी सिंह पीएम के तौर पर यहां आ चुके हैं। मंगलवार को ऊखी मठ से बाबा केदारनाथ की डोली मंदिर पहुंची और भक्तों ने नाच-गाकर इसका आनंद लिया।
देखिए केदारनाथ मंदिर पीएम मोदी की तस्वीरें –
उत्तराखंड के बाबा केदारनाथ मंदिर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर के लिंगराज, काशी विश्वनाथ मंदिर, भगवान सोमनाथ मंदिर, पशुपतिनाथ नाथ मंदिर और मॉरिशस के शिव मंदिर में भी पूजा अर्चना कर चुके हैं।
भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में पूजा करते हुए
भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में पूजा अर्चना करते पीएम

काशी विश्वनाथ मंदिर




