सोमवार को देशभर में भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षा बंधन मनाया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी राखी बांधी गई। लेकिन एक कहानी ने सभी को भावुक कर दिया। असल में प्रधानमंत्री मोदी ने 103 साल की विधवा शरबती देवी से भी राखी बंधवाई। 50 साल पहले इनके भाई का निधन हो गया था। तब से हर साल रक्षाबंधन के मौके पर उन्हें अपने भाई की बहुत याद आती है। इस बार राखी पर बेटे ने अपनी मां का दर्द पत्र लिखकर प्रधानमंत्री मोदी को बयां कर दिया। श्री मोदी से उनकी मां का दर्द देखा नहीं गया और उन्होंने रक्षाबंधन पर उन्हें सपरिवार अपने यहां आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर और उन्हें राखी बांधकर शरबती देवी बहुत खुश हुईं। प्रधानमंत्री ने उनसे हालचाल भी जाना। पीएमओ की ओर से इस बारे में तस्वीरें जारी की गई है। आप भी देखिए-