देश में इस समय त्योहार का सीजन चल रहा है। दशहरा बीतने के बाद अब उजाले और समृद्धि का पर्व दिवाली आ रही है। इसको लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इसी बीच मोदी सरकार ने दिवाली से पहले देशवासियों को एक बड़ा गिफ्ट दिया है। 80 करोड़ लोगों को पांच साल तक मुफ्त राशन देने की घोषणा के बाद मोदी सरकार ने भारत ब्रांड का आटा लॉन्च किया है। सोमवार (06 नवंबर, 2023) को दिल्ली में कर्त्तव्य पथ पर लॉन्चिंग के मौके पर लोगों को इसके पैकेट बांटे गए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आटे के 100 वितरण वाहनों (मोबाइल वैन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद मोदी सरकार देशभर में खोले गए दो हजार आउटलेट पर 27.50 रुपये प्रति किलो की कीमत पर ‘भारत आटा’ उपलब्ध कराएगी। इसका असर बाजार में आटे की कीमत पर भी पड़ेगा।
▪️ Centre launches sale of ‘Bharat’ Atta at an MRP of ₹ 27.50/Kg
▪️ Union Minister @PiyushGoyal flags off 100 mobile vans for sale of wheat flour (Atta) under ‘Bharat’ brand
▪️ ‘Bharat’ Atta also available at Kendriya Bhandar, National Agricultural Cooperative Marketing… pic.twitter.com/MkFrZraNG7
— PIB India (@PIB_India) November 6, 2023
10 और 30 किलोग्राम के पैक में होगी ‘भारत आटा’ की बिक्री
‘भारत आटा’ को 10 किलोग्राम और 30 किलोग्राम के पैक में उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा। इसे देशभर में 800 मोबाइल वैन और केंद्रीय भंडार, नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएएफइडी), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ), सफल, मदर डेयरी और अन्य सहकारी संस्थानों के जरिए बेचा जाएगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि आटे की बिक्री के लिए ढ़ाई लाख मीट्रिक टन गेहूं का आवंटन विभिन्न सरकारी एजेंसियों को किया गया है। भारत ब्रांड आटा की खुदरा बिक्री शुरू होने से बाजार में सस्ती दरों पर आपूर्ति बढ़ेगी और बाजार में आटे की कीमत में कमी आने की उम्मीद है। पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार के दखल के चलते जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर नकेल कसने में मदद मिली है।
बाजार से काफी सस्ते दाम पर मिलेगा ‘भारत आटा’
बाजार में जहां ब्रांडेड आटा 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है, वहीं नॉन-ब्रांडेड आटे की खुदरा कीमत 30 से 40 रुपये किलो हैं। ब्रांडेड आटा में शामिल आशीर्वाद आटा (41.50), सिल्वर कॉइन (37.50), फॉर्च्यून आटा(44.00), अन्नपूर्णा आटा (59.60) और नेचर फ्रेश आटा (42.00) प्रति किलोग्राम की कीमत पर बिक रहा है। मोदी सरकार ने रिटेल मार्केट में गेहूं की कीमतों में उछाल के बाद ओपेन मार्केट सेल स्कीम के तहत मार्च 2024 तक 101.5 लाख टन गेहूं अपने स्टॉक से बेचने का फैसला किया है। पिछले साल सरकार ने 57 लाख टन गेहूं बेचा था। अगर जरुरत पड़ी तो सरकार मार्च 2024 तक 25 लाख टन और गेहूं बाजार में बेच सकती है।
किफायती दम पर मिल रहा है आटा, दाल और प्याज
गौरतलब है कि फरवरी 2023 में मोदी सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के तहत कुछ दुकानों में इन सहकारी समितियों के माध्मय से 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर 18,000 टन ‘भारत आटा’ की प्रायोगिक बिक्री की थी। इससे पहले मोदी सरकार अपने फिजीकल या खुदरा सरकारी दुकानों के माध्यम से भारत दाल (चना दाल) को 60 रुपये प्रति किलोग्राम और 30 किलो पैक में 55 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेच रही है। प्याज भी 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेच जा रहा है। अब उपभोक्ताओं को आटा, दाल और प्याज उचित और किफायती दम पर मिल रहा है।
खाद्य तेलों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कई कदम
मोदी सरकार ने खाद्य तेलों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। कच्चे पाम तेल, कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल पर बेसिक शुल्क 2.5 प्रतिशत घटाकर शुन्य कर दिया है। इन तेलों पर कृषि-उपकर 20 से घटाकर 5 प्रतिशत किया है। यह शुल्क संरचना 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा रिफाइंड सूरजमुखी तेल पर बेसिक शुल्क 32.5 प्रतिशत से घटाकर 17.5 प्रतिशत किया गया है और रिफाइंड पाम तेल पर बेसिक शुल्क 17.5 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया गया। सरकार ने रिफाइंड पाम तेल के खुले आयात को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है। साथ ही आयात शुल्क 17.5 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है।