चंपारण सत्याग्रह को 100 साल पूरे हो गए है। प्रधानमंत्री मोदी चंपारण सत्याग्रह पर आज डिजिटल प्रदर्शनी की शुरूआत करेंगे। इस प्रदर्शनी का विषय ‘स्वच्छाग्रह-बापू को कार्यांजलि’ है। विषय का उद्देश्य स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल करना है, जो महात्मा गांधी का प्रिय विषय था। गांधी जी के इसी स्वच्छता के सपने को पूरा करने का बीड़ा खुद प्रधानमंत्री मोदी ने उठा रखा है। आइए आपको दिखाते है मोदी की कुछ ख़ास तस्वीरें जब उन्होंने स्वच्छता की मसाल खुद हाथ में ली।
स्वच्छता अभियान में भाग लेते पीएम मोदी, 2 अक्टूबर, 2014

स्वच्छता अभियान के लिए दौड़ को हरी झंडी दिखाते मोदी, 2 अक्टूबर, 2014




