Home नरेंद्र मोदी विशेष 56 एकड़ में फैले पेट्रोलियम डिपो का शिलान्यास कर बोले पीएम मोदी-...

56 एकड़ में फैले पेट्रोलियम डिपो का शिलान्यास कर बोले पीएम मोदी- 56 सुनते ही कांग्रेस वालों की नींद खराब हो जाती है

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र की सरकार गरीबों के लिए जो भी पैसे भेजती है, वो अब पूरा का पूरा उन्हें मिल जाता है। अब कोई बिचौलिया या दलाल पैसे का गबन नहीं कर पाता है। प्रधानमंत्री आज कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर हैं। उन्होंने कर्नाटक में रायचूर के भारत पेट्रोलियम डिपो का शिलान्यास किया, साथ ही बेंगलुरु के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण भी किया। कलबुर्गी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,”आज कर्नाटक के लिए 1000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है। पहले रायचूर में सिर्फ ढाई एकड़ में जो पेट्रोल डिपो फैला था, वो अब 56 एकड़ से ज्यादा जमीन पर बनाया जा रहा है। 56 शब्द सुनते ही कांग्रेस वालों की नींद खराब हो जाती है।”

पीएम मोदी ने कहा, ”पिछली बार चुनाव के दौरान आपके बीच आया था। तब आपसे कहा था कि सामान्य जनों के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा। जबसे आपने प्रधानसेवक को दायित्व सौंपा है, तब से केंद्र सरकार कर्नाटक के लिए कई काम कर रही है। कांग्रेस ने कलबुर्गी से जुड़ी जिन परियोजनाओं को बरसों तक लटकाया था, उन्हें हमारी सरकार ने पूरा किया। कलबुर्गी रेल लाइन को हमारी सरकार ने ही जनता को समर्पित किया। कई नेशनल हाइवे को चौड़ा किया जा रहा है।”

कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया

पीएम मोदी ने कहा, “मैंने किसान सम्मान निधि की पहली किश्त दे दी। यह 1.5 करोड़ किसानों को मिल भी गई। जिन्हें सिर्फ राजनीति करनी है, उनका किसानों का भला करने का इरादा नहीं है। कुछ सरकारों को लगता है कि अगर उनकी सरकार में किसानों के खाते में 2 हजार रुपए पहुंच गया तो वे मोदी-मोदी करने लग जाएंगे। इसलिए यह कर्नाटक की सरकार कर्नाटक के लोगों की पीठ में छुरा घोंपकर इस योजना का लाभ नहीं दे रही। कर्नाटक के रिमोट कंट्रोल मुख्यमंत्री ने अभी तक केंद्र के पास किसानों की लिस्ट नहीं भेजी। कर्नाटक का कोई भी किसान इन किसान विरोधी लोगों को माफ नहीं करेगा। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि अगर किसानों के हक के बीच में वे दीवार बनकर खड़े रहे तो किसान उन्हें ध्वस्त कर देंगे। यही वंशवाद करने वाले, महामिलावट करने वाले लोगों की मंशा है। वे गरीबों के वोट ले जाने के बाद उन्हें भूल जाते हैं।”

पीएम मोदी ने कहा कि कर्जमाफी के नाम पर कर्नाटक सरकार ने वोट मांगे थे। उन्होंने कहा था कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे। लेकिन, उन्होंने जनता को मूर्ख बनाया। किसानों पर उल्टे केस कर दिए। पुलिसवालों को भेजा। यही उनका तरीका है। ऐसे खिलाड़ियों का हिसाब बराबर करने का मौका आ गया है। यह किसानों तक लाभ पहुंचाने में अड़ंगे डाल रहे हैं। वे यह इसलिए नहीं कर रहे, क्योंकि इसमें बिचौलियों का लाभ नहीं है।

यूपीए सरकार के दौरान थे 8 करोड़ फर्जी लाभार्थी 

पीएम मोदी ने कहा, ”केंद्र सरकार अगर दिल्ली से एक रुपया भेजती है तो 100 पैसे पूरे गरीब के खाते में जाते हैं। कोई बिचौलिया, लोगों का हक नहीं मार सकता था। पहले की सरकार ने जो योजना बनाई थी, उसके मुताबिक करीब 8 करोड़ लोग ऐसे थे जो सिर्फ कागजों पर ही थे। पैदा नहीं होते थे। वे स्कूल में स्कॉलरशिप लेने लगते थे, वे दिव्यांग हो जाते थे, वे सरकारी योजनाओं का फायदा लेने लगते थे, पेंशन लेने लगते थे।” उन्होंने कहा कि सिर्फ अपने परिवार की राजनीति करने वाले नेताओं को भारत की नई नीति पसंद नहीं आ रही। अपने स्वार्थों की सिद्धि हो सके, इसलिए वे देश की मजबूत सरकार से डरते हैं। आज कर्नाटक में मजबूर सरकार बनी है तो आप देख रहे हैं, क्या हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपसे कहने आया हूं कि छोटी सी गलती कर्नाटक का बड़ा नुकसान कर सकती है। कभी-कभी छोटी गलती महंगी पड़ जाती है। इसलिए, पूर्णता वाली सरकार किस मजबूती से आगे बढ़ रही है वो आप देख सकते हैं। पूर्ण नहीं होती तो कर्नाटक सरकार की तरह चलती। वे इकट्ठे हो रहे हैं, मोदी को हटाने के लिए और मोदी मेहनत कर रहा है आतंकवाद को हटाने के लिए।

Leave a Reply