Home समाचार मिड डे मील योजना को आधार से जोड़ने का विरोध करने वाले...

मिड डे मील योजना को आधार से जोड़ने का विरोध करने वाले घोटाले के पोषक तो नहीं!

SHARE

सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील दिया जाता है। इसमें आए दिन घटिया खाना से लेकर तमाम घपले की सूचना मिलती रहती है। केंद्र सरकार ने लाभार्थी बच्चों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने का निर्णय लिया है। जिन स्कूली बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है, उन्हें जून तक अपना आधार कार्ड बना लेने का समय दिया है। जून के बाद जिन बच्चों का आधार नंबर नहीं होगा, उन्हें मिड डे मील का लाभ नहीं मिल पाएगा।

नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी इस निर्णय को गरीब विरोधी, भूख और कुपोषण के विरोधी फैसले के रूप में देख रहे हैं। उनके ट्वीट को देखने से तो यही लगता है।

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रिंयका चतुर्वेदी का ये ट्वीट देखिए।

चारा घोटाले के दोषी और और चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित हो चुके राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुपुत्री डॉ मीसा भारती का ये बयान देखिए।

अब जरा इस ट्वीट को देखिए।

जिन बच्चों को मिड डे मील का लाभ मिलना है। उन तक मिड डे मील का लाभ मिल रहा है या नहीं मिल रहा है। यह जांचने परखने के लिए बहुत जरूरी है आधार। ये प्रक्रिया पारदर्शी भी होना चाहिए। इसमें गलत क्या है। हां। लोगों को, अधिकारियों को, नेताओं को यह व्यवस्था करनी चाहिए कि हर किसी का आधार नंबर बने, कोई लाभार्थी छूटे नहीं। अगर इस पर ध्यान न देकर आधार नंबर को अनिवार्य बनाने को गलत करार देते हुए विरोध करेंगे तो विरोधी केवल और केवल भ्रष्टाचार, घपले के पोषक कहलाएंगे।

– दीपक राजा 

Leave a Reply