Home समाचार पीएम मोदी के प्रस्तावकों के चुनाव में आम लोगों के लिए है...

पीएम मोदी के प्रस्तावकों के चुनाव में आम लोगों के लिए है ये संदेश

SHARE

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए बनारस से नामांकन किया तो उनके प्रस्तावकों के चुनाव के जरिए भी समाज के लिए कुछ संदेश दिया गया। ये चार लोग वैसे हैं जो समाज के अलग-अलग तबकों से संबंधित हैं। इससे भी बड़ी बात है कि इनके चयन में समाज के सभी वर्गों के विकास की पीएम की प्रतिबद्धता झलकती है और सामाजिक समानता के प्रति उनका नजरिया भी।

समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को सम्मान के साथ समाज की मुख्यधारा में शामिल करने की इससे अच्छी पहल नहीं हो सकती। यह पीएम मोदी ही कर सकते हैं।

 

खेती देश की अर्थव्यवस्था का आधार है और लोगों के लिए जीवनयापन का सबसे बड़ा जरिया। पीएम मोदी का विजन एकदम स्पष्ट है, किसानों का जीवन सुधरने से ही देश विकसित होगा।

शिक्षा संस्कार का आधार है और महिलाएं परिवार और समाज में शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण जरिया। शिक्षा के साथ-साथ महिलाओं को सम्मानित और सुरक्षित जीवन पीएम मोदी की पहली प्राथमिकता है।

 

इंसान कितनी भी ऊंचाई पर क्यों न पहुंच जाए, उसे अपनी जड़ों से दूर नहीं होना चाहिए। पीएम का स्पष्ट मानना है- स्वयं से पहले दल।

 

Leave a Reply