Home तीन साल बेमिसाल अब किताब के रूप में पीएम मोदी की ‘मन की बात’

अब किताब के रूप में पीएम मोदी की ‘मन की बात’

SHARE

अब आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ को केवल देख और सुन ही नहीं पढ़ भी पाएंगे। मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर 26 मई को राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी की किताब ‘मन की बात’ का विमोचन होने जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन इस किताब का विमोचन करेंगी और पहली प्रति राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भेंट की जाएगी। इस किताब को लिखते समय करीब 400 लोगों से बात की गई है और यह किताब विकास और संवाद की एक नई परिभाषा तय करती है। ‘मन की बात’ BlueKraft Digital Foundation द्वारा लिखी गई है और इसे LexisNexis ने प्रकाशित किया है।

इस पुस्तक की प्रस्तावना जापान के पीएम शिंजो आबे ने लिखी है और उनका कहना है ‘यह पुस्तक पीएम मोदी के मन में भारत की जनता और खासकर युवाओं से संवाद करने का जो उत्साह है, उसका अनुभव कराती है’। वहीं किताब के जानकारों का मानना है कि यह किताब बेहद लोकप्रिय होगी और जन-जन इसको पढ़ने के लिए उत्सुक है। किताब की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है और लोग किताब के बारे में अपनी राय रख रहे हैं। आप भी पढ़िये मन की बात किताब के बारे में लोगों का क्या है मत-

Leave a Reply Cancel reply