“एक तराजू में व्यक्ति विकास के सारे विचार रख दीजिए, सारे ग्रंथ रख दीजिए और दूसरे तराजू में भगवान बुद्ध का एक तीन शब्द का मंत्र रख दीजिए, मैं समझता हूं तराजू बुद्ध की तरफ ही झुकेगा। वो क्या मंत्र था? व्यक्ति विकास का उत्तम मंत्र था ‘अप्प दीपो भव’।”
भगवान बुद्ध के चिंतन से प्रधानमंत्री मोदी काफी प्रभावित रहे हैं और उनकी दी गई शिक्षाएं हमेशा उन्हें प्रेरित करती हैं। खुद प्रधानमंत्री मोदी के जीवन में योग और ध्यान का काफी महत्व है, इससे उन्हें आत्मबल और तमाम नकारात्मकता से लड़ने का संबल मिलता है। पेश है भगवान बुद्ध के दर्शन करते प्रधानमंत्री मोदी की कुछ तस्वीरें।




Shwedagon Pagoda, म्यामार








