Home समाचार बंगाल में बीजेपी क्यों जीतेगी 30-35 सीटें?

बंगाल में बीजेपी क्यों जीतेगी 30-35 सीटें?

SHARE

पश्चिम बंगाल की 42 में से 25 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है। बाकी 17 सीटों के लिए अगले दो चरणों में मतदान होना है। राज्य से मिल रही खबरों के अनुसार बीजेपी इस बार राज्य में 30 से 35 सीट तक जीत सकती है और टीएमसी 10 से भी कम सीटों पर सिमट सकती है। पहली नजर में यह विश्वसनीय नहीं लगता क्योंकि राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार है। 2014 में टीएमसी ने राज्य में 34 सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी को केवल 2 सीट मिली थी। परफॉर्म इंडिया ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जाकर हाल जाना तो क्या पता चला, आप भी पढ़िए…

तामलुक के रहने वाले नीलोत्पल बनर्जी ने कहा कि वे पक्के टीएमसी समर्थक हैं। वे हर बार ममता की पार्टी को वोट देते हैं, लेकिन इस बार बीजेपी को वोट देंगे क्योंकि टीएमसी 10-12 जीत भी ले तो ममता पीएम नहीं बन सकती। पिछली बार टीएमसी को 34 सीटें मिली थीं, लेकिन बंगाल के लिए कुछ नहीं कर पाईं।

दमदम के सव्यसाची गांगुली ने कहा कि उन्हें ममता बनर्जी से कोई समस्या नहीं है, लेकिन जय श्रीराम के नारे को लेकर ममता ने जो विरोध जताया, वे उससे बेहद आहत हैं। सव्यसाची ने कहा कि बंगाली भद्रलोक तो हैं ही, हिन्दू भी हैं और जय श्रीराम बोलना गर्व समझते हैं।

मेदिनीपुर के वोटर अरिंदम डे ने बताया कि उनका पूरा परिवार लेफ्ट पार्टियों का परंपरागत समर्थक था, लेकिन वे वामपंथियों की हिंसा से डरते हैं। फिर, पिछले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य से वामपंथियों का सफाया हो गया। इसलिए अरिंदम ने भी इस बार बीजेपी को वोट देने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ेंः मुस्लिम परस्ती में पश्चिम बंगाल को दूसरा बांग्लादेश बना रही हैं ममता?

डायमंड हार्बर में हमारी मुलाकात सपना मुखर्जी से हुई जो ममता बनर्जी की कट्टर समर्थक हैं, लेकिन इस बार बीजेपी प्रत्याशी को वोट देंगी। सपना ने बताया कि ममता के शासन में राज्य में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है और महिलाओं के खिलाफ अधिकतर अपराधों में टीएमसी कार्यकर्ता ही शामिल हैं।

चुपेचाप, कमल छाप का मतलब समझिए
पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडाराज का ये आलम है कि लोग अपने राजनीतिक विचार खुलकर नहीं रख सकते। हमने जिन लोगों से बातचीच की, उन सभी ने इसीलिए अपनी तस्वीरें छापने से मना कर दिया। लेकिन सबने अंत में कहा, चुपेचाप, कमल छाप। अब इसका मतलब आप खुद समझिए।

Leave a Reply