Home पोल खोल ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग के स्लीपर सेल हैं पाक की जीत...

‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग के स्लीपर सेल हैं पाक की जीत पर खुशियां मनाने वाले ! जानिए इन गद्दारों की काली करतूत का क्या हुआ अंजाम ?

SHARE

भारत देश में रहने-खाने और पड़ौसी पाकिस्तान के गुण गाने वाले ‘गद्दारों’ की कलई धीरे-धीरे उतरने लगी है। दुबई में खेले गए आईसीसी टी20विश्वकप के मैच में भारत की हार के बाद पाकिस्तान की जीत पर खुशियां मनाने वालों को कोई भी सच्चा हिंदुस्तानी बख्शने के मूड में नहीं है। ऐसा करने वाली उदयपुर की टीचर नफीसा अटारी अकेली नहीं है। दरअसल, ये ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग के ही स्लीपर सेल जैसे हैं, जो अभी तक बिलों में छिपे हुए थे। जरा-सा मौका मिलते ही इन रंगे-सियारों ने अपनी असलियत दिखा दी।कलंकित चेहरों ने दिखा ही दी अपनी असलियत
पड़ताल में सामने आया है कि टीचर नफीसा अटारी के अलावा जैसलमेर और बांसवाड़ा में भी ऐसे ही देश के गद्दार और पाक-परस्त कलंकित चेहरे छिपे थे, जिन्हें टी20 क्रिकेट मैच में भारत की हार के ज्यादा खुशी पाकिस्तान की जीत पर हुई। इन्होंने इस दिली खुशी का बखान पूरी बेशर्मी के सोशल मीडिया पर भी किया। ताकि इनके जैसे विचार रखने वाले इनके साथ आ सकें। आइये, काली करतूत करने वाले ऐसे लोगों के बारे में विस्तार से बताते हैं….जोधपुर के रशीद अब्दुल्लकरतूत – उदयपुर की नफीसा अटारी ने ‘We Won’ का स्टेटस लगाया
परिणाम : नौकरी से बर्खास्त, देश से मांगी माफी, गिरफ्तार भी किया

उदयपुर की नीरजा मोदी स्कूल की अध्यापिका नफीसा अटारी को क्रिकेट मैच में भारत की हार पर इतनी खुशी हुई कि उसने पाकिस्तान की जीत पर ‘We Won’ का स्टेटस ही लगा लिया। इस तरह सेलिब्रेशन मनाने की खबर से उदयपुर में हंगामा मच गया। टीचर के स्टेटस की फोटो भी जमकर वायरल हो गई. जब नफीसा से इस बारे में पूछा गया कि क्या वो पाकिस्तान को सपोर्ट करती है तो उसने कहा हां…इस पर मामले ने तूल पकड़ा तो स्कूल प्रबंधन भी एक्शन मोड पर आ गया. कार्रवाई करते हुए प्रबंधन ने नफीसा को बर्खास्त कर दिया।

माफीनामे का अपना एक वीडियो भी जारी किया
इतना ही नहीं, पुलिस ने केस जानकारी में आते ही नफीसा को गिरफ्तार कर लिया। अटारी के खिलाफ पुलिस ने धारा 153 बी में मामला दर्ज किया। यह मामला राष्ट्रीय एकता के खिलाफ कार्य करने से जुड़ा है। नौकरी गई और पुलिस के हत्थे चढ़ी, तब जाकर अटारी की अक्ल ठिकाने पर आई। पाकिस्तान की जीत पर we won का स्टेटस लगाने वाली टीचर नफीसा ने गलती के लिए सार्वजनिक माफी मांगी और अपना स्टेटस बदलकर I Love India लगाया। उसने कहा, इससे किसी भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं सभी से माफी मांगती हूं। मैं भी अन्य लोगों की तरह भारत से प्यार करती हूं। इस मामले में लोगों के गुस्से को देखते हुए माफीनामे का अपना एक वीडियो भी जारी किया।करतूत – जोधपुर के रशीद अब्दुल्ल सेलिब्रेशन का स्टेट्स लगाया
परिणाम : पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट का जमानत के इनकार
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की हार और पाकिस्तान की जीत से केवल उदयपुर की टीचर नफीसा अटारी ही नहीं, बल्कि जोधपुर के पीपाड़ शहर के युवक रशीद अब्दुल्ल ने भी पाकिस्तान की जीत के बाद इसे सेलिब्रेट करने वाला स्टेट्स लगाया। बाद में किसी के आपत्ति उठाने पर उसने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं। लेकिन उसका सेलिब्रेशन उस पर भारी पड़ गया। युवक के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में कोर्ट ने भी उसे जमानत देने से इनकार करते हुये जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।

स्क्रीन शॉट वायरल हुआ तो फैला आक्रोश
दरअसल, पीपाड़ शहर निवासी रशीद अब्दुल्ल ने अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर पाक की जीत की खुशी का इजहार किया। उसके स्टेट्स को टैग करके एक अन्य युवक ने पूछा, क्या हुआ ? खुशी क्यों मना रहे हो भारत हार गया इसलिए क्या ? इस पर रशीद अब्दुल ने जवाब में लिखा कि हां…बहुत हैप्पी हूं….आज तो। उसके बाद सवाल पूछने वाले ने कह दिया कि तो फिर यहां क्यों रहते हो ? सोशल मीडिया पर दोनों की युवकों की हुई बातचीत का स्क्रीन शॉट बाद में वायरल हो गया तो लोगों में आक्रोश फैल गया। इस पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि पत्रावलियों को देखने से स्पष्ट हो जाता है कि आरोपी ने देश विरोधी व सौहार्द की भावनाएं भड़काने का प्रयास किया है। ऐसे में उसे जमानत नहीं दी जा सकती है।करतूत – बांसवाड़ा के अरमान ने इंस्टाग्राम पर “Congratulations Pakistan” लिखा
परिणाम : अरमान के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज, गिरफ्तारी के लिए तलाश
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने का एक मामला बांसवाड़ा में भी सामने आया है। कुशलगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के एक युवक ने 5 दिन पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को बधाई देने वाला स्टेटस डाला था। इसे देशद्रोही गतिविधि मानते हुए कुशलगढ़ निवासी अमितसिंह पुत्र अमरसिंह चौहान ने इस मामले में युवक के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीआई प्रदीप कुमार ने केस दर्ज किया है।

बिगड़ सकता है सामाजिक सौहार्द और भाईचारा
रिपोर्ट में कहा है कि 25 अक्टूबर से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, इसमें अभियुक्त अरमान पुत्र नामालुम निवासी रामगढ़ की ओर से उसके इंस्टाग्राम अकाउंट arman.sk90 पर एक स्टेटस “Congratulations Pakistan” और “ज्यादा ही हल्के में ले रहे थे” को स्माइली इमोजी के साथ अपलोड किया गया है। इस तरह के कृत्य से समाज और नगर का माहौल दूषित हो रहा है। इस हरकत से भारत की अस्मिता प्रभावित हुई है। इससे क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बिगड़ सकता है।

 

Leave a Reply Cancel reply