कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। यह लॉकडाउन मंगलवार रात 12 बजे से शुरू हो गया, जोकि अगले 21 दिनों तक जारी रहेगा। लोग इस जानकारी को लेकर परेशान है कि इस दौरान किन सेवाओं पर पाबंदी लागू होगी और कौन सी सेवाएं जारी रहेंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने भाषण के दौरान लोगों को परेशान न होने की बात कही थी। प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद गृहमंत्रालय ने गाइड लाइन जारी कर दी। गृहमंत्रलय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि किन-किन गतिविधियों और सेवाओं पर पाबंदी रहेगी और किन पर नहीं।
Ministry of Home Affairs guidelines for the 21-day lockdown, list of essential services that will remain open. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/hwRgWEM88z
— ANI (@ANI) March 24, 2020
गृहमंत्रालय के इस दिशा निर्देश के बाद लॉकडाउन से आपको पैनिक होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि कई ऐसी सेवाएं हैं जो खुली रहेंगी। जैसे कि अगर आपके घर में कोई बीमार है तो आप दवा लेने जा सकते हैं। यानी मेडिकल की दुकानें खुली रहेंगी और फार्मेसी की दुकानों पर आप जा सकते हैं। इसके अलावा हॉस्पिटल खुले रहेंगे, वहां आप ज़रूरत पड़ने पर जा सकते हैं। ग्रॉसरी स्टोर्स भी खुले ही रहेंगे और राशन लेने के लिए आप जा सकते हैं। आइए इस ग्राफिक्स के माध्यम से जानते हैं कि किन-किन सेवाओं पर पाबंदी लगाई गई है और किन-किन सेवाओं और गतिविधियों को पाबंदी से छूट दी गई है।

लॉकडाउन के दौरान गृहमंत्रालय के दिशा-निर्देशों और कानून को लागू करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा कार्यकारी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सरकारी निर्देश का पालन नहीं करने या झूठी सूचनाएं फैलाने पर एक साल तक की सजा हो सकती है। राहत पाने के नाम पर झूठे दावे करने वाले को 2 साल की सजा हो सकती है। 
