Home समाचार सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रहा है #keralamodel, देखिए यूजर्स किस...

सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रहा है #keralamodel, देखिए यूजर्स किस तरह लगा रहे हैं पक्षकारों को फटकार

SHARE
फोटो सोशल मीडिया

केरल में पिछले 24 घंटे में देश के कोरोना संक्रमण के 50 प्रतिशत से भी ज्यादा कुल 22,129 नए मामले सामने आए हैं। हाल ही में केरल की वामपंथी सरकार ने मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए बकरीद पर प्रतिबंधों में छूट दे दी थी। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि ये डरावना है कि ऐसे हालात होने को बावजूद पाबंदियों में इस तरह छूट दी गई। देश का यह छोटा सा राज्य केरल कोरोना हब बना हुआ है, लेकिन लेफ्ट और कांग्रेस के करीबी पक्षकार केरल मॉडल की तारीफ करने में लगे हुए हैं। अब सिर्फ इस छोटे से राज्य में देश के 50 प्रतिशत से ज्यादा मामले सामने आने पर वे प्रोपगेंडा पक्षकार सोशल मीडिया पर निशाने में आ गए हैं जो केरल मॉडल की तारीफ कर थकते नहीं है। सोशल मीडिया पर #keralamodel टॉप ट्रेंड कर रहा है। देखिए यूजर्स किस तरह लगा रहे हैं पक्षकारों को फटकार

Leave a Reply