दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप- AAP) के विधायक के बेटे की दादागिरी का एक और मामला सामने आया है। गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा गश्त के दौरान दिल्ली के ओखला इलाके में पुलिस ने जब तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बाइक को जिगजैग तरीके से चला रहे लड़के को रोका तो एक ने खुद को AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताते हुए दादागिरी दिखाने लगा। इतना ही नहीं विधायक बेटा होने का धौंस दिखाते हुए पुलिस पर रौब डालने लगा। पुलिस के मांगने पर लड़के ने ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी या आईडी भी नहीं दिखाया और कहने लगा कि अब्बू विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे। इतना ही नहीं लड़के ने MLA अमानतुल्लाह खान को फोन कर कहा कि बाइक को इसलिए रोका गया क्योंकि इसपर आम आदमी पार्टी का चिन्ह है। जबकि मामला बिना हेलमेट मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकालने के साथ गलत दिशा में बाइक को टेढ़े-मेढ़े तरीके से चलाने का था। पुलिस की सख्ती के बाद लड़के गाड़ी छोड़ वहां से भाग गए। पुलिस ने बाइक को जब्त कर 20,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया है। अमानतुल्लाह खान के बेटे पर हाल ही में नोएडा में पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा था।
‘अब्बू विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे’, पुलिस से बोला अमानतुल्लाह खान का बेटा, दिल्ली पुलिस के SHO के साथ की बदतमीजी, आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट बाइक दिल्ली पुलिस ने जब्त कर ली है. मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट को लेकर पुलिस ने टोका.… pic.twitter.com/ME1lEHktF5
— Zee News (@ZeeNews) January 24, 2025
सोशल मीडिया पर मामले का वीडियो वायरल होने पर लोग AAP पर निशाना साध रहे हैं। लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि ये हैं आप-दा के गुंडे. अरविंद केजरीवाल अपने विधायक के बेटे की करतूत पर कुछ बोलेंगे? आप भी देखिए लोग सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं…
AAP MLA Amanatullah Khan’s son booked. तुझे पता है मेरा बाप कौन है was the response when Police nabbed him… ये हैं आप-दा के गुंडे।
अपने विधायक के बेटे की करतूत पर कुछ बोलेंगे अरविंद केजरीवाल? pic.twitter.com/nQdJPfOXiz
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 24, 2025
‘अब्बू विधायक हैं हमारे…’
अमानतुल्लाह खान के बेटेकी गुंडागर्दी देखें 🤔 pic.twitter.com/0Fu1EtnAGg— Social Tamasha (@SocialTamasha) January 24, 2025
अब्बू विधायक हैं, बात कराएं क्या?
आप MLA अमानतुल्लाह खान का बेटा पुलिस के सामने दादागिरी कर रहा है
अगर ये फिर सत्ता में आये तो क्या होगा आम जनता का?
पुलिस ने बाइक को जप्त कर मुकदमा दर्ज किया,
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में 20 हजार का जुर्माना लगाया गया
शाबाश दिल्ली पुलिस pic.twitter.com/xCUxgI44tA
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) January 24, 2025
दिल्ली पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट पर सवार दो लड़कों को रोका, जो तेज आवाज कर रहे थे और लापरवाही से बाइक चला रहे थे। उनमें से एक ने खुद को आप विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया और बदसलूकी की। मामला दर्ज कर बाइक जब्त कर ली गई है pic.twitter.com/917ZBm1giH
— Rohit Jain (@Rohitjain2799) January 24, 2025
दिल्ली की सड़कों पर विधायक पुत्र की दादागिरी.
ओखला विधानसभा से आप विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा दिल्ली पुलिस की गश्त के दौरान बुलेट बाइक से स्टंट करता हुआ पकड़ा गया.
पुलिस के रोकने पर नेता पुत्र अपने पिता की राजनीतिक धौंस देने लगा जिसके बाद पुलिस ने बाइक को ज़ब्त किया. pic.twitter.com/3pXDmunZMv
— Lutyens Media (@LutyensMediaIN) January 24, 2025
‘अब्बू विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे’,
पुलिस से बोला अमानतुल्लाह खान का बेटा, दिल्ली पुलिस के SHO के साथ की बदतमीजी, आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट बाइक दिल्ली पुलिस ने जब्त कर ली है.
मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट को लेकर पुलिस ने… pic.twitter.com/Q6mtx2SwDf
— Äbhï$hëk Güptä (@mind_kracker) January 24, 2025
मेरे पिता विधायक हैं वह अमानतुल्ला हैं, देखिए वीडियो में पुलिस को धमकाता हुआ दिखा
दिल्ली पुलिस ने लापरवाह सवारों को रोका तो एक ने अमानतुल्ला खान का बेटा होने का दावा किया
ओखला नफीस रोड नियमित गश्त के दौरान, दिल्ली पुलिस ने देखा कि दो लड़के सड़क के गलत साइड से बुलेट मोटरसाइकिल… pic.twitter.com/5EmbFgv4l6
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) January 24, 2025
My father is an MLA
He is AmanatullaDelhi Police Stops Reckless Riders; One Claims to Be Amanatullah Khan’s Son
During routine patrolling, Delhi Police noticed two boys riding a Bullet motorcycle from the wrong side of the road, creating a loud noise with its modified… pic.twitter.com/imcByXveNE
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) January 24, 2025
Video of the incident involving AAP MLA Amanatullah Khan’s son. pic.twitter.com/4OBcfFlgIf
— Raj Shekhar Jha (@thepsylentman) January 24, 2025