Home समाचार अब्बू विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे- AAP MLA के...

अब्बू विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे- AAP MLA के बेटे की दादागिरी से निशाने पर केजरीवाल, देखिए Viral Video

SHARE
फोटो सोशल मीडिया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप- AAP) के विधायक के बेटे की दादागिरी का एक और मामला सामने आया है। गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा गश्त के दौरान दिल्ली के ओखला इलाके में पुलिस ने जब तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बाइक को जिगजैग तरीके से चला रहे लड़के को रोका तो एक ने खुद को AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताते हुए दादागिरी दिखाने लगा। इतना ही नहीं विधायक बेटा होने का धौंस दिखाते हुए पुलिस पर रौब डालने लगा। पुलिस के मांगने पर लड़के ने ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी या आईडी भी नहीं दिखाया और कहने लगा कि अब्बू विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे। इतना ही नहीं लड़के ने MLA अमानतुल्लाह खान को फोन कर कहा कि बाइक को इसलिए रोका गया क्योंकि इसपर आम आदमी पार्टी का चिन्ह है। जबकि मामला बिना हेलमेट मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकालने के साथ गलत दिशा में बाइक को टेढ़े-मेढ़े तरीके से चलाने का था। पुलिस की सख्ती के बाद लड़के गाड़ी छोड़ वहां से भाग गए। पुलिस ने बाइक को जब्त कर 20,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया है। अमानतुल्लाह खान के बेटे पर हाल ही में नोएडा में पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा था।

 सोशल मीडिया पर मामले का वीडियो वायरल होने पर लोग AAP पर निशाना साध रहे हैं। लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि ये हैं आप-दा के गुंडे. अरविंद केजरीवाल अपने विधायक के बेटे की करतूत पर कुछ बोलेंगे? आप भी देखिए लोग सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं…

Leave a Reply