Home समाचार केजरीवाल ने 10 बार माफी मांगने का रिकॉर्ड बनाया, सुप्रीम कोर्ट में...

केजरीवाल ने 10 बार माफी मांगने का रिकॉर्ड बनाया, सुप्रीम कोर्ट में कहा- माफ कर दीजिए जज साहब, गलती हो गई

SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था वे राजनीति करने नहीं आए हैं बल्कि राजनीति बदलने आए हैं। केजरीवाल ने किन-किन क्षेत्रों में राजनीति बदली है ये तो शोध विषय है लेकिन एक क्षेत्र में सचमुच उन्होंने राजनीति बदलने का काम किया है और वह है माफी की राजनीति। केजरीवाल ने अपने आचरण, अपनी बदजुबानी और दूसरे नेताओं पर अनाप-शनाप आरोप लगाकर कोर्ट से लेकर जनता तक में अपनी छीछालेदर करवाई है। अपने आचरण की वजह से उन्होंने 10 बार माफी मांगने का रिकॉर्ड बनाया है। भारतीय राजनीति में केजरीवाल संभवतः एकमात्र ऐसे नेता होंगे जिन्होंने 10 बार माफी मांगी हो।

माफी नंबर-1
सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा आईटी सेल के बारे में एक वीडियो रीट्वट करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 26 फरवीर 2024 को माफी मांगी। केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में माना कि यूट्यूबर ध्रुव राठी ने बीजेपी आईटी सेल के बारे में जो वीडियो शेयर किया था, उसे रीट्वीट करना उनकी गलती थी। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने इसी वीडियो को रीट्वीट करने के लिए दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे में जारी समन को बरकरार रखा था। हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने गलती स्वीकार कर ली और माफी मांग ली।

माफी नंबर-2
अरुण जेटली माफी मांगी
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अप्रैल, 2018 में भाजपा नेता अरुण जेटली से माफी मांगी। केजरीवाल के साथ आशुतोष, संजय सिंह और राघव ने एक संयुक्त माफीनामा पटियाला हाउस कोर्ट में सौंपा। केजरीवाल ने पहले भी अरुण जेटली से माफी मांगी थी, लेकिन तब उन्होंने कहा था कि जबतक आप के सभी नेता माफी नहीं मांगते, केस वापस नहीं होगा। केजरीवाल ने अरुण जेटली पर डीडीसीए की अध्यक्षता के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। केजरीवाल के आरोप लगाने के बाद जेटली ने उनपर और उनके सहयोगी नेताओं पर 10 करोड़ रुपये मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था।

माफी नंबर-3
बिक्रम मजीठिया से माफी मांगी
पंजाब चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने चुनावी रैलियों में अकाली दल के महासचिव और प्रदेश के तत्कालीन मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स माफिया होने का आरोप लगाए। यह आरोप अलग-अलग जगहों पर केजरीवाल बार-बार दोहराते रहे। इन आरोपों से दुखी होकर बिक्रम मजीठिया ने मानहानि का केस अमृतसर कोर्ट में किया। अरविन्द केजरीवाल को जब लगने लगा कि उनके आरोपों में कोई दम नहीं है, झूठे आरोप लगाने के मामले में जेल हो जाएगी तो आदतन अरविन्द केजरीवाल ने मार्च 2018 में लिखित में माफी मांगकर मुकदमा वापस लेने का अनुरोध किया।

माफी नंबर-4
नितिन गडकरी से लिखित में मांगी माफी
केजरीवाल ने मार्च 2018 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से माफी मांगते हुए कोर्ट केस खत्म करने की गुजारिश की थी। केजरीवाल ने नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर उनके खिलाफ लगाए गए असत्यापित आरोपों के लिए खेद व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘मेरी आपसे कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है। मैं इसके लिए खेद जताता हूं। इस मामले को पीछे छोड़ते हुए कोर्ट केस को खत्म करें।’ केजरीवाल ने भ्रष्टाचारियों की सूची जारी करते हुए गडकरी का भी नाम लिया था।

माफी नंबर-5
कपिल सिब्बल से मांगी माफी
केजरीवाल ने 2018 में कपिल सिब्बल और उनके बेटे अमित सिब्बल से माफी मांगी। अरविंद केजरीवाल 2013 में भ्रष्ट नेताओं की सूची में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल का नाम भी लिया था। इसके साथ ही अरविन्द केजरीवाल ने वर्ष 2013 में प्रेस कांफ्रेंस करके अमित सिब्बल (कपिल सिब्बल के बेटे) पर ‘निजी लाभ के लिए शक्तियों के दुरुपयोग’ का आरोप लगाया था।

माफी नंबर-6
अमित सिब्बल से माफी मांगी
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बेटे सीनियर वकील अमित सिब्बल द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में मार्च 2018 में उनसे माफी मांग ली. केजरीवाल और सिसोदिया ने अपने माफीनामे में सिब्बल के खिलाफ लगाए‘ बेबुनियाद आरोपों’ के लिए एक पत्र में माफी मांगी। केजरीवाल ने जब कपिल सिब्बल के खिलाफ आरोप लगाया तो उनके बेटे अमित सिब्बल को भी भ्रष्टाचारी बता दिया।

माफी नंबर-7
अवतार सिंह भड़ाना से माफी मांगी
केजरीवाल ने भाजपा सांसद अवतार सिंह भड़ाना से माफी मांगी और कहा कि बहकावे में आकर ये आरोप लगाया था। केजरीवाल ने उनके संबंध में 31 जनवरी 2014 को एक आपत्तिजनक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने कहा था कि वे देश के सबसे भ्रष्ट व्यक्तियों में से एक हैं।

नेताओं और पार्टियों पर अनर्गल आरोप लगाने के अलावा केजरीवाल अपने आचरण की वजह से भी कई बार माफी मांग चुके हैं।

माफी नंबर-8
किसान की मौत के बाद भी भाषण, माफी मांगी
जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी (आप) की 2015 में आयोजित किसान रैली काला अध्याय लिख गई। बारिश और ओले से बर्बाद हुए राजस्थान के एक किसान गजेंद्र सिंह ने रैली के दौरान मंच के सामने पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली और मंच पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेता उसे देखते रहे। किसान ने आत्महत्या कर ली इसके बाद भी केजरीवाल भाषण देते रहे, बाद में सफाई देते हुए अपने कृत्य के लिए माफी मांगी। केजरीवाल ने अपनी माफी में कहा- जंतर-मंतर पे एक किसान ने आत्महत्या की। बहुत ही दर्दनाक घटना थी। मैंने बोलना शुरू किया और मैंने कहा कि बोलने का बिलकुल मन नहीं कर रहा, ग्लानि आ रही है। मेरे को एक घंटे का भाषण देने था लेकिन मैंने 10-15 मिनट में अपनी बात समेटने की कोशिश की। मुझे लगता है हां ये मेरी गलती थी। शायद मुझे नहीं बोलना चाहिए उस टाइम। लेकिन उस टाइम ये बात नहीं सूझी। उसकी वजह से किसी की भी संवेदना को ठेस पहुंची तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।

माफी नंबर-9
मीटिंग को लाइव टेलीकास्ट करने के लिए माफी मांगी
केजरीवाल ने कोविड के समय मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इन हाउस मीटिंग को लाइव टेलीकास्ट कर दिया। पीएम मोदी के चेताने के बाद माफी मांगी। पीएम मोदी ने कहा- ये हमारी जो परंपरा है, हमारे जो प्रोटोकॉल है उसके बहुत खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी इन हाउस मीटिंग को लाइव टेलीकास्ट करे, ये उचित नहीं है। ये हमने हमेशा संयम पालन करना चाहिए। इसके बाद केजरीवाल ने कहा- अगर सर मेरी तरफ से कोई गुस्ताखी हुई है, मैंने कुछ कठोर बोल दिया, मेरे आचरण में कोई गलती है तो उसके लिए मैं माफी चाहता हूं।

माफी नंबर-10
AAP कार्यकर्ताओं के हंगामे पर माफी मांगी
केजरीवाल ने 2014 में दिल्‍ली में हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हंगामे और हिंसा पर माफी मांगी। केजरीवाल ने कहा- हमारे एकाध कार्यकर्ता ऐसे हैं जिन्होंने रिटैलिएशन में थोड़ा सा हिंसा किया है। उसके लिए कल भी मैंने माफी मांगा था कि अगर हमारा कोई भी कार्यकर्ता कोई गलत काम करता है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।

Leave a Reply