प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से पीएम केयर्स फंड में दान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह फंड कोरोना जैसी कई विपरीत परिस्थितियों में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का जरिया बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी की अपील का ही असर है कि देश में पीएम केयर्स फंड में दान देने के लिए दानदाताओं में होड मच गई। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी भी पीछे नहीं रही। यहां के 29 हजार से अधिक लोगों ने भी इस फंड में करीब 2.5 करोड़ रुपये दान देकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी भागीदारी का संदेश दिया। कई बच्चों ने गुल्लक फोड़कर पीएम केयर्स फंड में दान दिया और दूसरों के लिए अनुकरणीय बन गए। बीएचयू के प्रोफेसर चन्द्रमौलि उपाध्याय ने ईएमआई देते हुए भी फंड में एक लाख रुपये का योगदान किया।