Home समाचार कर्नाटक चुनाव: पीठ पर बनवाया प्रधानमंत्री मोदी का टैटू

कर्नाटक चुनाव: पीठ पर बनवाया प्रधानमंत्री मोदी का टैटू

SHARE

कर्नाटक चुनाव अभियान के दौरान रायचुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अनोखा समर्थक दिखा। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी का यह समर्थक बासवाराज अपनी पीठ पर टैटू बनवाकर रैली में आया। प्रधानमंत्री मोदी जब भाषण दे रहे थे उसी दौरान बासवाराज ने अपनी शर्ट उतार दी। जब पीएम मोदी की नजर बासवाराज पर पड़ी तो उन्होंने मंच से ही उसकी तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘भाई मैंने उस महापुरुष को देख लिया है कृपया करके उन्हें बैठा दीजिए। आपके प्यार के लिए मैं बहुत आभारी हूं। आपने अपने पूरे शरीर पर मेरे चेहरे का टैटू बनवाया है इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। लेकिन मेरी आपसे प्रार्थना है अभी सभा में ध्यान दीजिए। आप अपना शर्ट पहन लीजिए। मेरी प्रार्थना है कि अपने शरीर को इतना कष्ट मत दीजिए। आपका प्यार मुझे मंजूर है। मैं जानता हूं कि आपने कितने घंटे तक ये परेशानी झेली होगी।’

बासवाराज का कहना है कि, ‘इस टैटू को बनवाने में मुझे 15 घंटे लगे। मैंने यह इसलिए बनवाया क्योंकि प्रधानमंत्री ने पिछले 4 सालों में बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने आज रैली में मेरा जिक्र किया, मैं यह दिन कभी नहीं भूलूंगा।’

कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों में जोश भी देखने लायक है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समर्थकों का जोश उफान पर है। प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। चित्रदुर्ग और रायचूर में चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री ने कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार पर कटाक्ष किया कि वह वोट बैंक की राजनीति के लिए सुल्तानों की जयंतियां मना रही है। उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचारियों को बचाने, बांटो और राज करो की नीति अपनाने, झूठे वादे करने के सिवा कोई एजेंडा नहीं होने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि देश के हर कोने से कांग्रेस जा चुकी है।

Leave a Reply