Home समाचार जोकापाथ गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली, लोगों की...

जोकापाथ गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली, लोगों की खुशी देख पीएम मोदी हुए भावुक

SHARE

छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के जोकापाठ गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के चलते इस गांव का अंधेरा दूर हो गया है। इस गांव के लोगों ने आजादी के 70 साल बाद पहली बार बिजली देखी है। गांव वालों में उत्साह की माहौल है। लोगों को खुशी है कि अब बिजली आने से गांव के बच्चे पढ़-लिख सकेंगे। गांव के विकास की यह कहानी जब सोशल मीडिया के जरिये श्री नरेंद्र मोदी तक पहुंची तो वह भी बेहद खुश हुए। गांववालों के लिए इस ऐतिहासिक दिन पर प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ऐसी खबरें बेहद खुश और भावुक कर देती हैं। इतनी सारी जिंदगियों को रोशनी देखना आनंददायक है।

जोकापाठ गांव के पहाड़ों के बीच होने के कारण यहां बिजली पहुंचाना बहुत ही मुश्किल का काम था। आजादी के 70 साल बाद भी यहां बिजली ना पहुंचने की बात जब मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को मिली तो उन्होंने इसपर काम करने को कहा। बिजली के खंभे गाड़े गये, ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, तार खींचे गये और लोगों को बिजली मिलनी शुरू हो गई।

फोटो सौजन्य

गांव के सरपंच ने खुशी जताते हुए कहा कि अब बिजली आने के बाद गांव के बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे और जिंदगी में आगे बढ़ सकेंगे। गांव के बच्चे बिजली आने से काफी खुश हैं। बच्चे रोशनी में पढ़ाई कर रहे हैं। अब जोकापाठ बिजली पहुंचने से गांव के साथ-साथ इलाके के विकास में तेजी आएगी। गौर करने वाली बात यह भी है कि यह गांव अब खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) भी घोषित हो चुका है।

फोटो सौजन्य

Leave a Reply