Home समाचार जयराम ठाकुर बने हिमाचल के 14वें मुख्यमंत्री, पीएम मोदी समेत लोगों ने...

जयराम ठाकुर बने हिमाचल के 14वें मुख्यमंत्री, पीएम मोदी समेत लोगों ने दी सोशल मीडिया पर बधाई

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में बुधवार को जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। पीएम मोदी के अलावा, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी के कई बड़े नेता इस शपथ समारोह में शामिल हुए। जयराम ठाकुर एक गरीब परिवार से आते हैं। मृदुभाषी और सरल स्वभाव के धनी जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े जिले मंडी से मुख्यमंत्री बनने वाले पहले विधायक हैं। जयराम ठाकुर धूमल सरकार में 2007-2012 तक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री भी रह चुके हैं। ठाकुर मंडी के छत्रप माने जाते हैं और इस बार उन्होंने मंडी जिले से बीजेपी को 9 सीटें जिताकर दी हैं। जयराम ठाकुर के सीएम बनने पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा है। पीएम मोदी समेत और लोग भी जयराम ठाकुर को अपनी बधाई दे रहे हैं। आप भी पढ़िए लोगों की राय-

Leave a Reply