70वें गणतंत्र दिवस के अवसर में दिल्ल में राजपथ पर निकल परेड में भारत की सैन्य ताकत का नजारा देखने को मिला। भारतीय सेनाओं की ताकत को देख कर हर देशवारी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। थलसेना, वायुसेना और नौसेना की टुकड़ियों ने जब परेड के लिए कदम बढ़ाए तो हर बीट पर देशभक्ति की धुन ही सुनाई दे रही थी। राजपथ पर भव्य परेड का नेतृत्व मेजर जनरल असित मिस्त्री ने किया। परेड के दौरान T-90 (भीष्म), स्वचालित हॉवित्जर, K-9 और वज्र-T, देश की सेना की ताकत सरफेस माइन्स क्लियरिंग सिस्टम और आकाश मिसाइल और आकाश में रहकर देश की रक्षा करने वाले ध्रुव और रुद्र हेलिकॉप्टर का भी प्रदर्शन किया गया।
इस साल की परेड में लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी ने भी इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराते हुए सेना के दल का नेतृत्व किया जिसमें सभी पुरुष थे। उधर, लेफ्टिनेंट अंबिका सुधाकरन ने भारतीय नौसेना की मार्चिंग रेजिमेंट का नेृत्तव किया। असम राइफल्स के महिला दस्ते ने पहली बार परेड में सलामी दी।
तस्वीरों के जरिए देखते हैं भारतीय की सैन्य ताकत की झांकी-