Home समाचार भूखे, नंगे बेबस मजदूरों की तस्वीरें बेचकर इंडिया टुडे हो रहा मालामाल!

भूखे, नंगे बेबस मजदूरों की तस्वीरें बेचकर इंडिया टुडे हो रहा मालामाल!

SHARE

कोरोना संकट काल में लॉकडाउन के कारण दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में मजदूर और दिहाड़ी कामगार अपने गांवों की ओर पैदल ही निकल पड़े हैं। यहां की राज्य सरकारों की उपेक्षा के कारण पलायन कर रहे इन मेहनतकशों की तस्वीरों ने लोगों को झकझोर कर रख दिए। लेकिन ऐसे समय में भी कई लोग कमाई का रास्ता खोजने में लगे हुए हैं। इन भूखे, नंगे बेबस मजदूरों की तस्वीरें बेचकर इंडिया टुडे मालामाल हो रहा है। इंडिया टुडे की इस असंवेदनशीलता पर गायिका मालिनी अवस्थी ने ट्वीट किया है कि देश के कोनेकोने से प्रवासी कामगारों की घर लौटने की हृदयविदारक तस्वीरें वेबसाइट पर बिक्री के लिए देख हैरान हूं। इन प्रवासियों को पता भी न होगा कि वो बिक गए उनके आँसू टूटी चप्पल फटा बैग सब बिक गया! एकएक फ़ोटो का दाम 8000 से 20000 तक! माना कि सबको घर चलाना है लेकिन इन तस्वीरों से कमाई?

इंडिया टुडे इंडिया कंटेंट के नाम से इमेज बेचने का भी काम करता हैं। अपनी वेबसाइट पर इंडिया टुडे इमेज साइज के हिसाब से इन तस्वीरों को 8000 रुपये से लेकर 20000 रुपये तक में बेच रहा है।

Leave a Reply Cancel reply