Home समाचार कुणाल कामरा मामले में इंडिया टुडे की पत्रकार ने की प्रियंका चतुर्वेदी...

कुणाल कामरा मामले में इंडिया टुडे की पत्रकार ने की प्रियंका चतुर्वेदी की बोलती बंद, देखिए वायरल वीडियो

SHARE

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि इंडिया टुडे की पत्रकार प्रीति चौधरी उद्धव ठाकरे शिवसेना गुट की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के दोहरे मापदंड का पर्दाफाश कर रही है। असल में आजकल विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर सियासत जारी है। कुणाल कामरा ने शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना को मौका मिल गया और वे कॉमेडियन के समर्थन में सामने आ गए। इंडिया टुडे न्यूज चैनल पर एक डिबेट के दौरान कामरा का पक्ष लेते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एंकर प्रीति चौधरी से कहा कि एक भी उदाहरण बताओ, जहां मेरी पार्टी ने किसी आम आदमी की आजीविका पर हमला किया हो। इसपर एंकर प्रीति कहती है कि मैं आपको 3 उदाहरण देती हूं। पहला व्हाट्सएप पर जोक शेयर करने पर नौसेना अधिकारी की पिटाई की गई। दूसरा नुपुर शर्मा का समर्थन करने के कारण साद अंसारी को गिरफ्तार किया गया। और तीसरा सोशल मीडिया पर अपना विचार शेयर करने पर केतकी चितले को परेशान किया गया। ये सुनते ही प्रियंका चतुर्वेदी की बोलती बंद हो गई। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। आप भी देखिए…

Leave a Reply