Home समाचार अमेरिका को पीछे छोड़ दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला...

अमेरिका को पीछे छोड़ दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला देश बना भारत, जानें- अब तक कितनों को लगा टीका

SHARE

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ज्यादा घातक और खतरनाक होती जा रही है। कई राज्यों में कोरोना विस्फोट की स्थिति बनती दिख रही है, जो बहुत चिंता की बात है। इसको देखते हुए देश में वैक्‍सीनेशन की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब अब तक 8.70 करोड़ (8,70,77,474) से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्‍सीन की खुराक दी जा चुकी है। इस तरह से वैक्‍सीनेशन की रफ्तार के मामले में भारत ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के 7 अप्रैल, 2021 की सुबह सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 89,63,724 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्‍सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि वैक्‍सीन की दोनों खुराक लेने वाले स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों की संख्या 53,94913 तक जा पहुंची है। महामारी का सामना करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स की बात करें तो वैक्‍सीन की पहली खुराक लेने वालों की संख्‍या 97,312826 और दोनों खुराक लेने वालों की संख्‍या 4312826 तक जा पहुंची है।

अब तक 45-59 वर्ष की आयु वाले 21860709 लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि दोनों डोज पाने वालों की संख्‍या 431933 है। इस श्रृंखला में 60 वर्ष से अधिक आयु के 5375953 लोगों को वैक्‍सीन की पहली खुराक और 1000787 वैक्‍सीन की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। 

भारत 30,93,861 वैक्सीन खुराक की औसत दैनिक दर के साथ दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण वाला देश बनने के साथ ही अमेरिका से आगे निकल गया है। जबकि अमेरिका में 29,98,533 लोगों को टीका लगाया गया है।

गौरतलब है कि भारत में बीते 24 घंटे में दूसरी बार एक लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कुल 115736 नए मामले आए हैं। देश में सक्रिय केसलोड 843,473 तक पहुंच गया और इसमें देश के कुल पॉजिटिव मामले 6.59 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटों में 59,856 के साथ कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या 11,792,135 हो गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर 630 से अधिक मौतें हुईं, जिसमें मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 166,177 हो गई है।

देश के 80 फीसद से अधिक मामले केवल आठ राज्‍यों में से सामने आए हैं, जिनमें महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़,कर्नाटक, उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली, मध्‍य प्रदेश, तमिलनाडु और केरल शामिल है। महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक 55469 मामले बीते 24 घंटों के दौरान सामने आए हैं। इसके बाद छत्‍तीसगढ़ में 9921 और कर्नाटक में 6150 मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply