Home समाचार ‘वैक्सीन की आपूर्ति में भारत का रवैया उदार, दूसरे देश वैक्सीन की...

‘वैक्सीन की आपूर्ति में भारत का रवैया उदार, दूसरे देश वैक्सीन की जमाखोरी कर रहे’

SHARE

कोविड- 19 वैक्सीन के न्यायसंगत वितरण पर जोर देते हुए कैरीबियन कम्युनिटी स्टेट्स ने कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत की भूमिका की सराहना की है, भारत के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया है। एंटिगुआ और बारबुडा के राजदूत सर रोनाल्ड सैंडर्स द्वारा प्रस्तुत परमानेंट काउंसिल ऑफ द ऑर्गेनाइजेशन ऑफ अमेरिकिन स्टेट्स ने कोविड-19 वैक्सीन के न्यायसंगत वितरण को लेकर CARICOM- प्रायोजित प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

14 CARICOM स्टेट्स ने विभिन्न अफ्रीकी देशों में उदारतापूर्वक बड़ी मात्रा में वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर अपने प्रस्ताव में भारत का भी नाम शामिल किया। वेबसाइट Asianet Newsable से बात करते हुए राजदूत सैंडर्स ने कहा, “अफ्रीकी देशों को मदद करने में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे समय जब विकसित देश जो दुनिया की आबादी के सिर्फ 15 प्रतिशत हैं और जिन्होंने अपने लिए उपलब्ध वेक्सीन का 60 प्रतिशत खरीद लिया है, भारत ने यह दिखाया है कि वह एक केयरिंग नेशन है। भारत ने इस वैश्विक आपदा के समय दुनिया के समक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का उदाहरण पेश किया है।”

Leave a Reply