Home समाचार I.N.D.I.A. गठबंधन में गिव एंड टेक के आधार पर होगा सीट समझौता,...

I.N.D.I.A. गठबंधन में गिव एंड टेक के आधार पर होगा सीट समझौता, कपिल सिब्बल की एंट्री से कांग्रेस नेता सदमे में

SHARE

विपक्षी दलों के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A.) की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर 2023 को हुई। मीटिंग के दूसरे दिन 1 सितंबर को गठबंधन ने 13 मेंबर की कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान किया गया। बाद में कहा गया कि कमेटी में CPI(M) के मेंबर का नाम भी जोड़ा जाएगा। इसके बाद इस कमेटी में 14 मेंबर हो जाएंगे। विपक्ष की मीटिंग खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें तीन संकल्पों की जानकारी दी गई। संकल्पों में जो सबसे खास है वह है सीट समझौता। इसमें कहा गया कि सीट समझौता गिव एंड टेक के आधार पर होगा। यानि यह साफ हो गया है कि यह एकता और गठबंधन मतलब का ही है। मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं! राहुल गांधी हों, लालू यादव हों, ममता बनर्जी हों या फिर अरविंद केजरीवाल सब अपने भ्रष्टाचार का दाग छुपाने के लिए ही एक मंच पर आए हैं। जिस दिन इनका मतलब निकल जाएगा तो ये एक-दूसरे को पहचानेंगे भी नहीं!

जहां तक संभव हो सके लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का संकल्प
लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने को लेकर INDIA गठबंधन ने एक प्रस्ताव पारित किया लेकिन इसे देखकर ऐसा लगता है कि अभी तक दलों के बीच भरोसा कायम नहीं हो सका है। इसमें लिखा है कि जहां तक संभव हो सके लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। यानि अभी संशय बना हुआ है इसीलिए जहां तक संभव हो सके लिखा गया।

I.N.D.I.A. गठबंधन द्वारा पारित प्रस्ताव
आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने को लेकर INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस) के दलों का प्रस्ताव- हम, INDIA के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। हम, INDIA के सभी दल, जनता की समस्याओं एवं उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश के विभिन्न भागों में जल्द से जल्द सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने का संकल्प लेते हैं। हम, INDIA के सभी दल, विभिन्न भाषाओं में “जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA​” थीम के साथ अपने संचार और मीडिया रणनीतियों एवं अभियानों के समन्वय का संकल्प लेते हैं।

I.N.D.I.A. गठबंधन में गिव एंड टेक के आधार पर होगा सीट समझौता
I.N.D.I.A. गठबंधन द्वारा पारित प्रस्ताव जो हिंदी में जारी किया गया उसमें सीट समझौता के लिए लिखा गया- विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इसी को जब अंग्रेजी में लिखा गया तो उसमें गिव एंड टेक भी आ गया। देखिए क्या लिखा है- Seat sharing arrangement will be inisiated immedeatly and concluded as the earlist in a collaborative spirit of give and take. यानि I.N.D.I.A. गठबंधन दलों के बीच सीट समझौता ‘एक हाथ दे एक हाथ ले’ के आधार पर होगा। इस तरह वे कितनी भी एकता की बात करें कुल मिलाकर यह मतलब का ही समझौता है। वे अपने-अपने भ्रष्टाचार का दाग छुपाने के लिए ही एकजुट हुए हैं।

कपिल सिब्बल के पहुंचते ही I.N.D.I.A. गठबंधन बैठक में रंग में भंग
विपक्षी दलों की तीसरी बैठक मुंबई में हुई। इस बैठक में सपा के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल की अप्रत्याशित एंट्री हुई तो इससे कांग्रेस नेता असहज हो गए। दरअसल सिब्बल बैठक में आधिकारिक आमंत्रित सदस्य नहीं थे। कुछ नेता फोटो सत्र में उनकी उपस्थिति से नाखुश नजर आए और कांग्रेस भी इससे नाराज दिखी। कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने फोटो खिंचवाने से पहले इसकी शिकायत उद्धव ठाकरे से कर दी। इसके बाद फारूक अब्दुल्ला और और अखिलेश यादव ने वेणुगोपाल को मनाने की कोशिश की। आखिरकार कपिल सिब्बल को फोटो सेशन का हिस्सा बनाया गया। उल्लेखनीय है कि कपिल सिब्बल मई 2022 में कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे।

I.N.D.I.A. गठबंधन की पहली बैठक में ही केजरीवाल ने दिखाए थे रंग!
I.N.D.I.A. गठबंधन की पटना में हुई पहली बैठक में भी रंग में भंग देखने को मिला था। जब आम आदमी पार्टी की ओर से यह कहा गया कि आगे विपक्षी एकता की जिस बैठक में कांग्रेस शामिल होगी, उसमें वह शामिल नहीं होगी। इसका कारण यह था कि दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने और राष्ट्रीय दल का दर्जा पाने के उपरांत उसे लग रहा है कि वह कांग्रेस का स्थान ले सकती है। वह उसके ही जनाधार में सेंध लगा रही है। यानि केजरीवाल बेमन से विपक्षी गठबंधन में बने हुए हैं।

I.N.D.I.A. गठबंधन में भगवंत मान का नहीं, पूरे पंजाब का अपमान!
I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए लेकिन उनका स्वागत तिलक लगाकर नहीं किया गया जैसा कि अरविंद केजरीवाल का किया गया। इसके साथ ही न तो उन्हें मंच से बोलने का मौका दिया गया और न ही उन्हें ग्रुप फोटो सेशन में बुलाया गया। इस तरह यह केवल भगवंत मान का नहीं पूरे पंजाब का अपमान हुआ। भगवंत मान की भाव भंगिमा से भी ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वे केजरीवाल के सहायक बनकर बैठक में गए हैं। इसे एक मुख्यमंत्री की गरिमा के अनुकूल कतई नहीं कहा जा सकता।


गठबंधन के लोगो पर सहमति नहीं बन पाई
गठबंधन के लोगो पर सहमति नहीं बन पाई। इसलिए इसे तीसरी बैठक में लॉन्च नहीं किया गया। लोगो के 6 डिजाइन शॉर्ट लिस्ट हुए थे, जिनमें से एक सभी को पसंद आया, लेकिन इसमें कुछ बदलाव होने बाकी हैं। इस पर फैसला अगली मीटिंग में होगा।

14 सदस्यीय कमेटी में 1 CM, एक डिप्टी CM, दो पूर्व मुख्यमंत्री
विपक्ष की कमेटी में 1 CM, 1 डिप्टी CM, दो पूर्व मुख्यमंत्री, 5 राज्यसभा और 2 लोकसभा सांसदों को जगह दी गई है। इसके अलावा लेफ्ट से दो नेताओं को कमेटी में शामिल किया गया है। कमेटी में झारखंड के CM हेमंत सोरेन (JMM), बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव (RJD)। जम्मू-कश्मीर से दो पूर्व मुख्यमंत्री- उमर अब्दुल्ला (NC) और महबूबा मुफ्ती (PDP)। पांच राज्यसभा सांसद- केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), संजय राउत (शिवसेना UBT), शरद पवार (NCP), राघव चड्ढा (AAP) और जावेद अली खान (SP)। लोकसभा के दो सांसद- ललन सिंह (JDU), अभिषेक बनर्जी (TMC)। डी राजा (CPI) और एक सदस्य CPI (M) से एक सदस्य को शामिल किया गया है। CPI (M) के सदस्य के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति और चुनाव रणनीति समिति के मेंबर
1. श्री. केसी वेणुगोपाल, इंक
2. श्री. शरद पवार, एनसीपी
3. श्री. टीआर बालू, डीएमके
4. श्री. -हेमंत सोरेन, झामुमो
5. श्री. संजय राऊत, एसएस
6. श्री. तेजस्वी यादव, राजद
7. श्री. अभिषेक बनर्जी, टीएमसी
8. श्री. राघव चड्ढा, आप
9. श्री. जावेद अली खान, एसपी
10. श्री. ललन सिंह, जदयू
11. श्री. डी राजा, सीपीआई
12. श्री. उमर अब्दुल्ला, एन.सी
13. सुश्री महबूबा मुफ्ती, पीडीपी
14. सीपीआई-एम नाम बाद में बताएगी

I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल दल
गठबंधन में कांग्रेस, TMC, DMK, AAP, JDU, RJD, JMM, NCP (शरद गुट), शिवसेना (उद्धव गुट), SP, एनसी, PDP, CPM, CPI, RLD, MDMK, केएमडीके, वीसीके, आरएसपी, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और एमएमके शामिल हैं।

Leave a Reply