जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषदों के चुनाव और पंचायतों के उपचुनावों के पहले दौर का मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरु हो गया। मतदान दोपहर दो बजे तक चलेगा। जिला विकास परिषद चुनाव की 43 चुनाव क्षेत्रों के लिए 296 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इसके साथ ही 94 निर्वाचन क्षेत्रों में सरपंच चुनाव भी हो रहे हैं। जिसमें कुल 279 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह 368 निर्वाचन क्षेत्रों कुल 852 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 36 सरपंचों सहित 768 पंचों को पहले ही निर्विरोध चुना जा चुका है। ये चुनाव 8 चरणों में कराए जाएंगे।
इन चुनावों को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है। लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं। मतदान केंद्रों पर जीरो डिग्री तापमान में भी मतदाताओं का जोश कम नहीं हो रहा है। कश्मीर घाटी के कई ग्रामीण इलाकों में लोग वोट डालने उमड़ पड़े हैं। आतंकी धमकियों के बाद भी मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं।
Kashmiris come out in great numbers early morning to vote. Video from Khansahib in Budgam of Central Kashmir. Brisk voting inspite of terror threats, #COVID19 pandemic and biting cold. Democracy prevails over gun culture and separatism. Kudos! pic.twitter.com/91kD65nj1D
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 28, 2020