दिल्ली सरकार की पुरानी शराब नीति की तुलना में 2021-22 में मनीष सिसोदिया द्वारा लाई गई नई नीति के तहत शराब विक्रेताओं को रिटेल मार्जिन में 989% की वृद्धि हो गई। यानी नई शराब नीति लाए जाने के बाद शराब कारोबारी लगभग एक हजार प्रतिशत का मुनाफा कमा रहे थे। वहीं सरकार को नई नीति से राजस्व का घाटा हो रहा था। एक उदाहरण से समझिए नई पुरानी शराब नीति में फर्क। RK ब्रांड की शराब की 750 ml बोतल पर कारोबारी पुरानी नीति के तहत 33.35 रुपए कमा रहे थे। वहीं, नई नीति के तहत इसी बोतल पर कारोबारी 363.27 रुपए कमा रहे थे। यानी हर बोतल पर 330 रुपए ज्यादा। अब नई नीति से सरकार को कैसे घाटा हुआ यह देखिए। पुरानी नीति के तहत सरकार को 530 रुपए की एक बोतल पर 223.89 रुपए मिलते थे। नई नीति के तहत एक्साइज ड्यूटी होलसेल प्राइज का सिर्फ 1% कर दी गई। यानी ग्राहकों को 560 रुपए में मिलने वाली बोलत पर पुरानी नीति में सरकार को जहां 223.89 रुपए मिलते थे वहीं नई नीति में एक्साइज ड्यूटी होलसेल प्राइज का सिर्फ 1% कर देने से सरकार को सिर्फ 1.88 पैसा एक्साइज ड्यूटी मिली। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली में कितना बड़ा शराब घोटाला हुआ है।
दिल्ली की पुरानी शराब नीति बनाम AAP की नई शराब नीति। pic.twitter.com/KgTf1xlYLh
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 24, 2022
नई और पुरानी शराब नीति में फर्क इस टेबल के जरिये समझिएः
पुरानी शराब नीति
750ML थोक कीमत ₹166.73
एक्साइज ड्यूटी ₹223.88
VAT ₹106.00
रिटेलर कमीसन ₹ 33.39
एमआरपी ₹530.00
नई शराब नीति (लागू मार्च 2022)
750ML थोक कीमत ₹188.41
एक्साइज ड्यूटी ₹ 1.88
VAT 1% ₹ 1.90
रिटेलर मार्जिन ₹ 363.27
अतिरिक्त एक्साइज ₹ 4.54
एमआरपी ₹560.00
इस प्रकार पुरानी शराब नीति में एक बोतल पर सरकार की कमाई 329.89 रुपए थी जो नई शराब नीति में मात्र 8.32 रुपए रह गई। यानी नई नीति से प्रति बोतल सरकार को ₹321.57 का घाटा हुआ। पुरानी नीति में रिटेलर का कमीशन 33.39 था जबकि नई नीति में रिटेलर का कमीशन 363.27 हो गया अर्थात प्रति बोतल ₹330.12 का रिटेलर को फायदा को पहुंचा। इससे स्पष्ट होता है कि प्रति बोतल सरकार को जितना नुकसान होता है लगभग उतना ही बल्कि उससे भी थोड़ा ज्यादा रिटेलर को फायदा पहुंचता है। अब कोई भी आसानी से समझ सकता है कि सिसोदिया और केजरीवाल की चतुराई से तैयार की गई नई नीति से मैन्युफेक्टरर्स/ रिटेलर्स को कितना बड़ा फायदा पंहुचाया गया। अब ये फायदा मैन्युफैक्चरर को कैसे पंहुचे तो नई नीति में मैन्युफैक्चरर्स को रिटेल में भी शॉप खोलने की अनुमति दे दी गई (जो कि नियमानुसार गलत थी)।
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शराब नीति में परिवर्तन करके कैसे कैसे राजस्व कि जगह रिटेलर्स के के मार्जिन को बढ़ाया
और रिटेलर्स के मार्जिन में बन्दरबांट कि गई यह इस साधारण आंकड़े से समझा जा सकता है
इस घोटाले के मास्टरमाइंड मनीष सिसोदिया ही हैं
आखिर चुनावों के लिए फण्ड भी तो चाहिए, pic.twitter.com/M22H9qEm9A— Saurabh Srivastava HHB (@Saurabh37244583) August 26, 2022
पुरानी नीति में शराब की बिक्री प्रतिमाह 132 लाख लीटर थी जो नई नीति में 245 लाख लीटर हो गई
पुरानी नीति में जहां शराब की बिक्री प्रतिमाह 132 लाख लीटर थी तो नई शराब नीति में प्रतिमाह शराब की बिक्री 245 लाख लीटर हो गई। इस बिक्री को बढ़ाने के लिए बाकायदा पीने बाले की उम्र घटाकर 18 साल और समय बढाकर रात्रि 3 बजे तक कर दिया गया। ड्राई डे 31 से कम करके सिर्फ़ 3 दिन कर दिए। जिससे शराब की खपत कम से कम 8-10 % और बढ़ गई।
नई शराब नीति के जरिये की गई मनी लॉन्ड्रिंग
नई शराब नीति के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग भी की गई। कई बड़े शराब करोबारियों ने अपनी दुकानों पर एक के साथ एक फ्री बोतल का आफर दिया। यानी शराब की किसी एक बोतल की कीमत 500 रुपए है तो लोगों को 500 रुपये में एक बोतल के साथ एक फ्री दिया गया। अब सरकार की नजर में तो एक बोतल बिका लेकिन कारोबारी ने दो बोतल के दाम यानी 1000 रुपए बैंक में जमा किए। यहां सवाल यह उठता है कि जब जनता से 500 रुपए लिए गए तो 1000 रुपए कैसे बैंक में जमा कराए गए। यानी यहां काला धन को सफेद किया गया। जांच एजेंसियां इस पहलू से भी मामले में जांच कर रही हैं। इन्हीं गोरखधंधे की वजह से दिल्ली में शराब की बिक्री करने वाले कई छोटे वेंडर्स दुकानें बंद कर चुके हैं। उनका आरोप है कि बड़े कारोबारी अपने यहां भारी छूट देते रहे हैं और ऐसे में उनके लिए कारोबार कर पाना लगभग नामुमकिन हो गया है।
अब इन बातों से यह साफ हो जाता है कि नई शराब नीति कितना बड़ा घोटाला है और केजरीवाल गैंग में इस नीति की आड़ में कितनी कमाई की होगी। यह वजह है दिल्ली के मुख्य सचिव ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर इसमें हो रही गड़बड़ी की तरफ ध्यान दिलाया और जांच की बात कही। अब इस मामले की जांच कर रही एजेंसियों को शक है कि सिसोदिया और केजरीवाल ने अगर शराब कारोबारियों को इतना लाभ पहुंचाया तो आम आदमी पार्टी के नेताओं को रिश्वत के तौर पर पैसे मिल रहे होंगे। बीजेपी इसीलिए लगातार आरोप लगा रही है कि यह हजारों करोड़ रुपये का घोटाला है।
आप की बात का बुरा कौन मानेगा आप का मक़सद तो सिर्फ़ प्रचार कर अपना चेहरा चमकाना है और जनता के टैक्स को शराब के ठेकेदारों में बाँटना है!
आप से झूठ बोलना नही सीखाना है किसी को भी
और हाँ 2 नए स्कूल का पता ही बता दो जो आप ने दिल्ली में बनवाए हो..
शराब नीति पर जवाब क्यों नही देते #AAP? https://t.co/5largTwWXl— Manoj Tiwari ?? (@ManojTiwariMP) August 26, 2022
दिल्ली के चंदगीराम कथित शराब नीति घोटाले के खिलाफ विरोध के तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का पुतला देखने को मिला। #thenews15 @BJP4Delhi @AAPDelhi @INCDelhi#DelhiLiquorpolicy #ArvindKejriwal #manishsisodiya #CBIRaid pic.twitter.com/UL1z6yI12E
— The News15 (@thenewsfifteen) August 26, 2022
आज दिल्ली के सी.आर पार्क में @BJP4Delhi के कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली सरकार की विनाशकारी शराब नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
यह "आप" के पाप हैं जो इनके शराब माफिया दोस्तावाद के लिए इन्होने उनका कमीशन बढ़ाया और दिल्ली की जनता की कमाई को लूटा। pic.twitter.com/ZHiqw6Wqb6
— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) August 25, 2022
अगर दिल्ली की शराब नीति सबसे बेहतरीन थी तो वापस क्यों ली? जवाब दो मुख्यमंत्री जी! pic.twitter.com/WDXaIcuMiR
— Babita Khanna (@babitakhannabjp) August 26, 2022
आपकी बातों का क्या बुरा मानना? आपको तो कुछ पता ही नहीं रहता। कितने शराब के अड्डे खोल दिए, यही नहीं पता आपकी सरकार को। दिल्ली सरकार की शराब नीति से दिल्ली को कितना नुक़सान हुआ, शराब बेचने वालों को कितना मुनाफ़ा, कितने परिवार उजड़ गए? हर गली सड़क को “बार”
बना दिया। कितनी रिश्वत ली? pic.twitter.com/C1oc04Lkn2— Bhavin Shah (@bjpbhavinshah) August 26, 2022
जनता का हल्लाबोल!
शराब नीति में व्यापक घोटाला कर जनता को छलने वाली दिल्ली सरकार के एक्साइज मंत्री @msisodia जी भले आरोपी हों लेकिन इस पूरे खेल के मुख्य साजिशकर्ता तो केजरीवाल जी ही हैं।
इस संबंध में आज संग़म पार्क में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर जनता की आवाज बुलंद की। pic.twitter.com/DIMFDDTjUo— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) August 25, 2022
हिमाचल में दिल्ली वाली शराब नीति लागू करके ?? https://t.co/En5ZgD4MHw
— Bhupesh Yadav (@BYADAV17) August 25, 2022
▪️महात्मा गांधी जी शराब के घोर विरोधी थे,
आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में एक के साथ एक बोतल फ्री शराब बिकी।▪️दिल्ली-पंजाब के सरकारी दफ्तरों से गांधी जी की फोटो हटी,
?शराब नीति और घोटाले के आरोपों के बाद गांधी जी समाधि राजघाट पर जाना नौटंकी नही तो क्या है?
— Subhash Chopra (@SChopraINC) August 25, 2022
देखिये केजरीवाल जी के "मोहल्ला ठेका" मॉडल का सच …
इनकी शराब नीति दिल्ली के परिवार तो उजाड़ ही रही है साथ ही महिलाओं के लिए दिल्ली को असुरक्षित भी बना रही है। pic.twitter.com/IZhUwPArql
— Madan Singla (@msinglabjp) August 26, 2022
आप का पाप! नई शराब नीति से दिल्ली में शराब की बिक्री 87 प्रतिशत बढ़ गयी,लेकिन राजस्व घट गया।सिसोदिया के अनुसार नई शराब नीति से 9,500 करोड़ रुपए का राजस्व आना तय था, तब सिर्फ शराब से 1,450 करोड़ रुपए का ही राजस्व क्यों आया? ? 8,100 करोड़ रुपए का राजस्व कहाँ गया भाई!@BJP4Delhi
— Shazia Ilmi (@shaziailmi) August 21, 2022
दिल्ली की शराब नीति घोटाले पर कांग्रेस का कटाक्ष, कहा- अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को मिलना चाहिए भ्रष्टाचार की श्रेणी में भारत रत्न।https://t.co/LkkJcVG9iJ
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) August 25, 2022
.@ArvindKejriwal जी शराब घोटाले के सवालों का जवाब देने से आप दूर क्यों भाग रहे हैं…!
आखिर आपकी क्या मजबूरी थी कि आपने कमेटी द्वारा दिल्ली की नई शराब नीति के लिए दिए गए सुझावों को मानने से इनकार कर दिया और L1 लाइसेंस होल्डर्स का कमीशन 2% से बढ़ाकर 12% क्यों किया। pic.twitter.com/slThKEEIfl
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) August 25, 2022
किस तरह से देश के एक मात्र ईमानदार मुख्यमंत्री और विश्वप्रसिद्ध मंत्री के शराब नीति ने दिल्ली के कितने घर उजाड़े हैं और अपराध बढ़ा है उसका नमूना देखिए। pic.twitter.com/FffYXnv53O
— Dr. Kaushal K.Mishra (@drkaushalk) August 25, 2022
दिल्ली की शराब नीति के बारे में कब ख़बर छपेगी @ArvindKejriwal जी? देखिए क्या बोला ये युवक?pic.twitter.com/hj2CRneZm3
— Geetha Kothapalli (@Geethak_MP) August 21, 2022
दिल्ली में आप आदमी पार्टी की कथित शराब नीति घोटाले के खिलाफ हजारों की तादाद में BJP कार्यकर्ताओ का प्रचंड प्रदर्शन।#thenews15 @BJP4Delhi @AAPDelhi @INCDelhi #DelhiLiquorpolicy #ArvindKejriwal #manishsisodiya #CBIRaid pic.twitter.com/i6xFIS9LkW
— The News15 (@thenewsfifteen) August 26, 2022