Home केजरीवाल विशेष बच्ची के रेपिस्ट से मालिश कराने वाले पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का...

बच्ची के रेपिस्ट से मालिश कराने वाले पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में ‘खेल’ जारी, अब अकेलापन दूर करने को सेल में शिफ्ट कराए दो कैदी, नींद से जागे तिहाड़ प्रशासन ने जारी किया नोटिस

SHARE

आप नेताओं के पाप रह-रहकर सामने आ रहे हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद होने के बावजूद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन अपने ‘रसूख’ का इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे पहले जैन के जेल की सेल से दो वीडियो वायरल हो चुके हैं। इनमें एक में वो बच्ची के रेपिस्ट से मालिश कराते हुए नजर आए, तो दूसरे में जेल में अधिकारियों का दरबार लगाते दिखे। अब एक बार फिर केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन सुर्खियों में हैं। तिहाड़ से सत्येंद्र जैन को लेकर एक और नया अपडेट सामने आया है। जेल की सेल में अपना अकेलापन दूर करने के लिए जैन ने फिर अपनी ‘पहुंच’ का इस्तेमाल किया। जैन ने जेल संख्या 7 के सुपरिंटेंडेंट की मदद से उनके सेल में 2 कैदियों को बकायदा ट्रांसफर भी करवा लिया। तिहाड़ जेल के प्रशासन को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो वह अलर्ट मोड में आ गया। जेल प्रशासन ने सुपरिंटेंडेंट को नोटिस जारी करके पूछा है कि किसकी इजाजत से दो कैदियों को जैल की सेल में शिफ्ट किया गया?

जैन को जमानत न देने के लिए हाईकोर्ट की आशंका सही साबित, जेल में कर रहे ‘खेल’
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने ईडी मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जैन एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं। जमानत मिलने पर वह सबूतों को तोड़-मरोड़ सकते हैं। हाईकोर्ट की आशंका को जैन जेल में रहते ही सही साबित कर रहे हैं। उनके प्रभाव के इस्तेमाल का वीडियो पहले वायरल हो चुका है। एक बार फिर जैन ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपनी मंशा का पूरी करने और अकेलेपन से निजात पाने के लिए जेल सुपरिंटेंडेंट को बकायदा चिठ्ठी लिखी।

पूर्व मंत्री ने अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए दो कैदी सेल में शिफ्ट कराए
चिठ्ठी में जैन ने लिखा है कि उसको जेल में अकेलापन सता रहा है और अपने साथ 2 कैदियों को रखने के लिए तिहाड़ प्रशासन को चिट्ठी लिखी। 11 मई को लिखी गई इस चिट्ठी में सत्येंद्र जैन ने कहा है कि वह जेल में काफी अकेलापन महसूस कर रहे हैं और मनोचिकित्सक ने उन्हें अकेला नहीं रहने की सलाह दी है। इसलिए उनके साथ दो कैदियों और कैदियों को रखा जाए। हैरानी की बात ये है कि सत्येंद्र जैन की इस मांग पर जेल संख्या 7 के सुपरिंटेंडेंट ने उनके सेल में 2 कैदियों को ट्रांसफर भी कर दिया। जैन ने लिखा कि एक मनोचिकित्सक ने मुझे और अधिक सामाजिक संपर्क का सुझाव दिया है। उन्होंने कम से कम दो और लोगों के साथ रहने का अनुरोध किया। जैन ने पत्र में अपनी पसंद के दो कैदियों के नामों का भी जिक्र किया। इसके बाद अधीक्षक ने दो कैदियों को दिल्ली के पूर्व मंत्री के सेल में स्थानांतरित कर दिया।

नियमों के विपरीत शिफ्टिंग से हुआ हंगामा, तिहाड़ प्रशासन ने जारी किया नोटिस
पूर्व मंत्री की सेल में दो कैदियों के ट्रांसफर हो जाने के बाद इसकी जानकारी तिहाड़ जेल को प्रशासन लगी। अधिकारियों के संज्ञान में आया कि जेल संख्या 7 के सुपरिंटेंडेंट ने सत्येंद्र जैन की सेल में 2 कैदियों को ट्रांसफर किया है। नियमों के विपरीत यह काम हो जाने के बाद जेल प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और दोनों कैदियों को वापस पुरानी जगह भेज दिया। इसके साथ ही तिहाड़ प्रशासन ने जेल सुपरिंटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा है कि किसके आदेश पर और कौनसे नियमों के तहत कैदियों के जैन की सेल में शिफ्ट किया गया ? आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से ही कड़ी सुरक्षा वाली जेल में बंद हैं।तिहाड़ में मसाज करवाते हुए सामने आया था वीडियो
इससे पहले सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह मालिश करवाते हुए दिख रहे थे। इसके बाद जैन पर आरोप लगा था कि उन्होंने जेल अधिकारियों को धमकाया भी था कि वो जेल से बाहर निकलने के बाद उन्हें देख लेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन जेल में ही आराम से मालिश करवाते नजर आए।  न केवल मालिश बल्कि हेड मसाज और फुट मसाज भी करवाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है की मंत्री को जुर्म की सजा नहीं, बल्कि VVIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। मालिश और मसाज के साथ ही वे जेल मीटिंग भी करते हैं और तमाम लोग उनसे मिलने आते हैं। सवाल यह उठता है कि जेल में आखिर ये सब कैसे संभव है। और यह तब है जब अदालत ने दो दिन पहले ही यह कहते हुए मंत्री की जमानत याचिका खारिज कर दी कि पहली नजर में वे मनी लॉन्ड्रिंग के दोषी हैं। इससे पहले भी सत्येंद्र जैन जेल में मसाज करवाते पाए गए थे। इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट में हलफनामा पेश किया था। उसके बाद जेल के कुछ स्टाफ पर कार्रवाई भी की गई थी। 

केजरीवाल ने कहा था- अब नेताओं को भी बाकी कैदियों की तरह जेल में रहना पड़ेगा

कट्टर ईमानदार अरविंद केजरीवाल ने कहा था दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद कहा था कि इन नेताओं ने जेल के अंदर VIP रूम रखा था कि कोई नेता जेल में जाएगा तो सुविधा मिलेगी। हमने उसे सील कर दिया। अब चाहे कोई नेता हो, जैसे बाकी कैदी रहते हैं उसे भी वैसे ही रहना पड़ेगा।

हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज का वीडियो वायरल

ये वीडियो 13 सितंबर, 2022 का बताया जा रहा है। तिहाड़ जेल के सेल-4 ब्लॉक A की ये सीसीटीवी फुटेज है। ED ने जेल में सत्येंद्र जैन को VIP ट्रीटमेंट की बात कही थी। ED ने अपने हलफनामे में जैन को मसाज की सुविधा मिलने का आरोप लगाया था। ईडी ने कहा था कि सत्येंद्र जैन को हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज मिलता है। जो कि सामने आई सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा है। ED ने तिहाड़ से सत्येंद्र जैन को मसाज दिए जाने वाली फुटेज ली थी, जो अब सबके सामने है। लेकिन जैन ने मसाज कराते फुटेज को रोकने की कोर्ट से अपील की थी।

तिहाड़ जेल में दरबार लगाने का वीडियो भी हो चुका है वायरल

तिहाड़ जेल में बंद  सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो वायरल हुआ था।  जेल में दरबार लगाए सत्येंद्र जैन का यह वीडियो 12 सिंतबर, 2022 का है। वीडियो में दिख रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सत्येंद्र जैन तीन लोगों के साथ बैठकर दरबार लगाए हुए हैं। जेल सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार के आते ही तीनों वहां से उठकर चले जाते हैं। जेल सुपरिंटेंडेंट कुर्सी पर बैठ कर सत्येंद्र जैन से किसी बात को लेकर चर्चा करते रहते हैं। जेल सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार को सस्पेंड किया जा चुका है। उनपर सत्येंद्र जैन को जेल में वीवीआईपी सुविधाएं देने का आरोप है।

देखिए वीडियो-

इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर आम आदमी पार्टी सरकार की खूब थू-थू हुई। सोशल मीडिया पर केजरीवाल, आप सरकार और इसके मंत्री की जमकर किरकिरी हुई।  लोग वीडियो शेयर कर तंज कस रहे हैं।

Leave a Reply