Home समाचार अमेरिका के पूर्व वित्त मंत्री टिमोथी गीथनर ने की प्रधानमंत्री मोदी से...

अमेरिका के पूर्व वित्त मंत्री टिमोथी गीथनर ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

SHARE

अमेरिका के पूर्व वित्त मंत्री टिमोथी फ्रैंज गीथनर ने बुधवार, 8 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘टिमोथी गीथनर के साथ मुलाकात शानदार रही। हमने आर्थिक और विकास से संबधित नीतियों सहित कई मुद्दों पर बात की।’

टिमोथी गीथनर बराक ओबामा सरकार के दौरान वित्त मंत्री थे।

Leave a Reply