अमेरिका के पूर्व वित्त मंत्री टिमोथी फ्रैंज गीथनर ने बुधवार, 8 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘टिमोथी गीथनर के साथ मुलाकात शानदार रही। हमने आर्थिक और विकास से संबधित नीतियों सहित कई मुद्दों पर बात की।’
Had an excellent meeting with Mr.
Timothy Geithner. We talked about numerous issues relating to economic as well as development related policies. pic.twitter.com/xabnU9V057— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2020
टिमोथी गीथनर बराक ओबामा सरकार के दौरान वित्त मंत्री थे।