Home समाचार विदेश मंत्री जयशंकर ने UNSC में चीन और पाक को लताड़ा, कहा-...

विदेश मंत्री जयशंकर ने UNSC में चीन और पाक को लताड़ा, कहा- आतंकियों पर पाबंदी लगाने में रुकावट डालने की प्रवृत्ति बंद होनी चाहिए

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने से पहले आतंकवाद के मुद्दे पर भारत की बात की पूरी दुनिया अनसुनी करती थी। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से यूएन और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ भारत की आवाज को गंभीरता सुना जाने लगा है। इसका नतीजा है कि यूएन ने कई आतंकियों पर कार्रवाई की है और पाकिस्तान अलग-थलग पड़ा है। लेकिन चीन और पाकिस्तान अभी भी अपनी साजिशों को अंजाम देने में लगे हैं। इसको लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगायी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को यूएनएससी में कहा कि आतंकवादी या आतंकवादी संगठन पर पाबंदी लगाए जाने की राह में अड़ंगा लगाने की प्रवृत्ति बंद होनी चाहिए। हमें इस लड़ाई में दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाहिए। आतंकवादी आतंकवादी हैं। अच्छे या बुरे आतंकवादी नहीं होते। जो ऐसा मानते हैं उनका अपना एजेंडा है और जो उन्हें छिपाने का काम करते हैं वह भी दोषी हैं।

जयशंकर ने कहा, ‘हमें आतंकवाद रोधी और पाबंदी से निपटने के लिए समितियों के कामकाज में सुधार करना होगा। पारदर्शिता, जवाबदेही और कदम उठाया जाना समय की मांग है। बिना किसी कारण के सूचीबद्ध करने के अनुरोध पर रोक लगाने की प्रवृत्ति बंद होनी चाहिए। यह हमारी सामूहिक एकजुटता की साख को ही कम करता है।’

जयशंकर प्रस्ताव 1373 (2001) को अंगीकृत किए जाने के बाद ‘20 साल में आतंकवाद से लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और आंतकवादी कृत्यों के कारण अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा’ विषय पर यूएनएससी की मंत्री स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस महीने 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में भारत के अस्थायी सदस्य के तौर पर दो साल के कार्यकाल की शुरुआत के बाद से मंत्री ने इसे पहली बार संबोधित किया।

गौरतलब है कि चीन ने जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने के भारत के प्रयासों को बार-बार बाधित करने की कोशिश की थी। आखिरकार मई 2019 में भारत को तब बड़ी कूटनीतिक कामयाबी मिली जब चीन द्वारा प्रस्ताव पर रोक हटाए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने अजहर के खिलाफ पाबंदी लगा दी।

Leave a Reply Cancel reply