Home समाचार लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पांच झूठ- देखिए वीडियो और...

लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पांच झूठ- देखिए वीडियो और जानिए क्या है सच

SHARE

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सात फरवरी को कई मुद्दे उठाए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अग्निवीर योजना से लेकर अडानी मामले पर अपना पक्ष रखा। इस दौरान सदन में एक पोस्टर लहराने पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि
माननीय सदस्य, सदन में इस तरह पोस्टर दिखाना ठीक नहीं। आप पोस्टरबाजी करेंगे, तो इधर राजस्थान के मुख्यमंत्री का पोस्टर लगाएंगे। इसके बाद भी राहुल गांधी अडानी मामले को लेकर सरकार पर बिना तथ्यों के आरोप लगाते रहे। इस दौरान उन्होंने पांच ऐसे झूठ बोल गए जिसको लेकर उनकी काफी किरकिरी हो रही है। आइए देखिए वीडियो और आप भी जानिए राहुल गांधी के झूठ का सच

पहला झूठ- एयरपोर्ट को मोदी सरकार ने निजी हाथों में दे दिया
सच – 2006 में जब कांग्रेस सरकार थी तब पहली बार मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट को निजी हाथों में सौंपा गया था

 

 

 

 

 

दूसरा झूठ – मोदी जी ऑस्ट्रेलिया जाते है और अडानी को लोन मिल जाता है
सच- 2010 और 2013 में कांग्रेस सरकार के समय अडानी को ऑस्ट्रेलिया में ठेका मिला था

 

 

 

 

 

तीसरा झूठ- अग्निवीर योजना RSS और बीजेपी लेकर आई है
सच-1989 से अग्निवीर योजना लाने पर विचार चल रहा था

 

 

 

 

 

चौथा झूठ- पीएम मोदी ने अडानी को आगे बढ़ाया
सच – अडानी ने खुद कहा “पहला ब्रेक मुझे राजीव गांधी सरकार के समय मिला”

 

 

 

 

 

 

पांचवा झूठ- पीएम ने अडानी को एक प्रोजेक्ट देने के लिए श्रीलंका पर दबाव डाला
सच- श्रीलंका के जिस झूठे बयान की बात राहुल गांधी कह रहे है वो व्यक्ति खुद माफ़ी मांगते हुए अपने बयान से मुकर चूका है

 

 

 

 

 

सभी वीडियो सौजन्य-सोशल तमाशा

Leave a Reply