Home समाचार देश की अर्थव्यस्था के लिए बड़ा कदम है नोटबंदी: अरुण जेटली

देश की अर्थव्यस्था के लिए बड़ा कदम है नोटबंदी: अरुण जेटली

SHARE
Fin Min Arun Jaitley

नोटबंदी के साल पूरे होने पर मंगलवार को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए अरुण जेटली ने नोटबंदी को देश की अर्थव्यस्था के लिए बहुत बड़ा कदम बताया और कहा, “नोटबंदी देश के हित में लिया गया एक सकारात्मक कदम है। हमें देश के हालात को बदलना था इसलिए नोटबंदी जरुरी थी। ज्यातदा कैश का लेन-देन अर्थव्यलवस्थाट के हिसाब सही नहीं था। नोटबंदी में जिस तरह से नए नोट लाए गए वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। जब कोई पैसा बैंक में आता है तो पता चलता है कि उसका मालिक कौन है। हमने फैसला न लेने का पुराना चलन बदला और देश के हित में नोटबंदी जैसा बड़ा फैसला लिया।”

पत्रकारों को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा, “कांग्रेस ने नोटबंदी का विरोध किया लेकिन खुद 10 साल तक लगातार सत्ता में रहने बाद भी कुछ नहीं किया। नोटबंदी को लूट करार देने वाले 2जी, कोयला घोटाला को क्याी कहेंगे?” नोटबंदी के फैसले को सही ठहराते हुए अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को आगे ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

Leave a Reply Cancel reply