
यमन में आतंकी संगठन IS के बंधक से छूटने के बाद केरल के कैथोलिक टॉम उजुनालिल ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने उनका प्रधानमंत्री आवास में गर्मजोशी से स्वागत किया। इस बीच पीएम मोदी और फादर टॉम के बीच काफी बातचीत हुई। 2016 में केरल के पादरी फादर टॉम उजुनालिल को आतंकी संगठन IS ने उन्हें बंधक बना लिया था, जिसके बाद भारत सरकार की कोशिशों के बाद आखिरकार उन्हें 13 सितंबर को यमन से छुड़ाकर भारत लाया गया।
Fr. Tom Uzhunnalil, who was recently rescued from captivity in Yemen met PM @narendramodi. pic.twitter.com/2OxWX52zSS
— PMO India (@PMOIndia) September 28, 2017
वीडियो अपील के जरिये पीएम सके मांगी थी मदद
फादर टॉम के अपहरण होने के बाद उनका एक वीडियो भी सामने आया था। इस वीडियो में वह तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पोप फ्रांसिस और क्रिश्चियन कम्युनिटी से मदद की अपील की थी। आतंकियों ने फादर टॉप को सूली पर लटकाने की घोषणा की थी और दिन भी तय कर लिया था। लेकिन भारत सरकार के प्रयासों के कारण फादर टॉप को आजादी मिली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया
एक ओल्ड ऐज केयर होम पर हमले के दौरान फादर टॉम को IS के आतंकियों ने 4 मार्च 2016 को यमन के अदर्न शहर से अगवा किया था। उस हमले में 15 लोग मारे गए थे। इस घटना के बाद केरल के एक प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलकर फादर टॉम की रिहाई की मांग की थी। आज उनकी सकुशल रिहाई के बाद एयरपोर्ट पर केजे अल्फोंस ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि फादर के वापस आने से हम बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, ”हम प्रधान मंत्री मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का इस महान प्रयास के लिए उनका धन्यवाद करते हैं।” फादर टॉम ने आज विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की।